पार्कोस ब्यूटी इन्फ्लुएंसर अवार्ड्स, 2022 - Update Now News

पार्कोस ब्यूटी इन्फ्लुएंसर अवार्ड्स, 2022

 

भारत में ब्यूटी, लाइफस्टाइल और लक्ज़री के क्षेत्र में इन्फ्लुएंसरों को पुरस्कृत करने के लिए आयोजित किया गया

• अपनी तरह के पहले प्रभावशाली पुरस्कार समारोह की घोषणा हुई जिसमें 4 श्रेणियों में 23 पुरस्कारों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म में प्रभावशाली लोगों को उनकी उत्कृष्टता के लिए पुरस्कृत किया जायेगा। एक विस्तृत कार्यक्रम जो पूरे इन्फ्लुएंसर लैंडस्केप को कवर करेगा।
• Parcos.com ब्यूटी इन्फ्लुएंसर अवार्ड की माइक्रोसाइट का लॉन्च -अब  influencerawards.parcos.com  पर रजिस्ट्रेशन के लिए खुला है। ब्रांडेड हैशटैग है – #ParcosBeautyInfluencerAwards
• अग्रणी सलाहकार और ऑडिट फर्म – अर्न्स्ट एंड यंग द्वारा 3-स्तरीय निर्णय मानदंड ऑडिट किया गया एवं फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल की दुनिया से उद्योग जगत के विशेषज्ञों की एक सम्मानित जूरी द्वारा निर्णय लिया जायेगा।
• विजेताओं को पार्कोस सर्कल में शामिल कर लम्बे समय की कंटेंट पार्टनरशिप और सौंदर्य की दुनिया में अंतरराष्ट्रीय दिग्गजों के साथ काम करने का अवसर दिया जायेगा।

मुंबई । भारतीय लक्ज़री ब्यूटी रिटेल सेगमेंट में अग्रणी, पार्कोस ने पार्कोस ब्यूटी इन्फ्लुएंसर अवार्ड्स 2022 की घोषणा की है। यह अवार्ड सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को उनके रचनात्मक कंटेंट व उपभोक्ताओं के साथ व्यक्तिगत रूप से जुड़ कर अपनी ब्यूटी, लक्ज़री एवं लाइफस्टाइल के द्वारा उनके जीवन में गहरा प्रभाव डालने के लिए दिया जायेगा। पार्कोस ने हमेशा अंतर्राष्ट्रीय पार्टनरशिप के लिए इन्फ्लुएंसर्स के साथ मिलकर काम किया है और अब बैकारोज पार्टनरशिप के विस्तार के रूप में यह SHISEIDO GROUP, L’OREAL, PUIG, COTY, INTERPARFUMS और कई अन्य जैसे ब्रांडों को प्रदर्शित कर रहा है। पार्कोस का यह अग्रणी कदम प्रतिभाशाली लोगों को बढ़ावा देगा, भारत में उन्हें ब्यूटी व लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर्स की बढ़ती कम्युनिटी से जुड़ने का प्लेटफार्म देगा और साथ ही पार्कोस परिवार की अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों से जुड़ने का मौका भी देगा।
अर्न्स्ट एंड यंग द्वारा ऑडिट की गई निर्णय लेने की प्रक्रिया को भारत में फैशन, ब्यूटी और लक्ज़री क्षेत्र में प्रभावशाली लोगों की एक सम्मानित जूरी टीम द्वारा जज किया जाएगा। माइक्रोसाइट, influencerawards.parcos.com</strong> आज से 6 जनवरी 2022 तक रजिस्ट्रेशन के लिए खुली रहेगी। चयन प्रक्रिया 3 चरणों का पालन करेगी और एक कस्टमाइज्ड डिजिटल टूल के माध्यम से इसकी जांच की जाएगी। प्रतियोगियों की एंट्री 18 जनवरी 2022 तक पब्लिक वोटिंग के लिए खुली रहेंगी। अंतिम 23 विजेताओं को 21 जनवरी 2022 को सेंट रेजिस मुंबई में एक शानदार पुरस्कार इवेंट में सम्मानित किया जाएगा।
पार्कोस ने पुरस्कार के ‘प्रक्रिया सलाहकार’ के रूप में अर्न्स्ट एंड यंग एलएलपी के साथ भागीदारी की है। उन्होंने एक तीन-चरण की मूल्यांकन प्रक्रिया को परिभाषित किया है, जिसमें शामिल होंगे:
1) निर्धारित योग्यता मानदंड के आधार पर आवेदनों की ड्यू-डिलिजेंस

2) फाइनलिस्ट का निर्धारण करने के लिए पूर्व-निर्धारित मापदंडों के आधार पर विशेषज्ञों के एक स्वतंत्र पैनल द्वारा एंट्रीज का मूल्यांकन
3) इस अंतिम चरण में विजेता का निर्धारण करने के लिए, फाइनलिस्ट द्वारा एक स्वतंत्र जूरी को एक प्रेजेंटेशन होगा और उसके बाद पब्लिक वोटिंग की जाएगी।
इस पूरी प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा जायेगा।

जूरी में उद्योग की प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हैं:
• नरेंद्र कुमार (फैशन डिजाइनर)
• जतिन कंपानी (ऐस फैशन फोटोग्राफर)
• क्लिंट फर्नांडीस (सेलिब्रिटी मेक-अप आर्टिस्ट)
• डॉ. हर्षना बिजलानी (सेलिब्रिटी स्किन विशेषज्ञ)
• अनीस मुस (सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट)
• कामना मलिक (कंटेंट की निदेशक और संपादक, एली इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated