जगह न मिलने पर पैसेंजर ने बनाई अनोखी सीट -viral social video

 

जगह न मिलने पर पैसेंजर ने बनाई अनोखी सीट -viral social video

UNN: रोज लाखों लोग भारतीय रेलवे से ट्रैवल करते हैं। ऐसे में आए दिन आपको कोई न कोई ऐसा वीडियो मिल जाता है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति अपने लिए खास सीट बना रहा है। इस वीडियो में भीड़-भाड़ वाली ट्रेन में एक व्यक्ति अपने लिए रस्सी से सीट बना रहा है। फिलहाल इस वीडियो में कोई डेट नहीं दी गई है। आइये इस वीडियो के बारे में जानते हैं।
video में क्या है खास ?
एक्स पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक पैसेंजर जनरल डब्बे में दो सीट के बीच रस्सी के सहारे अपने लिए एक खास सीट बनाता दिखाई दे रहा है। हालांकि ये सीट कोई परमानेंट ऑप्शन नहीं है, लेकिन इसकी क्रिएटिविटी ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। आस-पास के यात्री बड़ी ध्यान से इस अनोखी क्रिएटिविटी का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। इन्हीं में से एक पैसेंजर से अपने फोन के जरिए एक खास दृश्य को कैद कर लिया।
यूजर्स ने किए खास कमेंट
इस पोस्ट को Gaju गाढ़े की प्रोफाइल से शेयर किया गया है, जिसको ‘मॉर्डन प्रॉबल्म नीड्स मॉडर्न सॉल्यूशन’ वीडियो कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट में यूजर ने लिखा है , ‘ रेलवे में अब सीट को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। रेलवे ने 7000 स्पेशल ट्रेन चलाई भाई ने एक्स्ट्रा सीट का इंतजाम किया अब किसी को कोई परेशानी नहीं होगी।’ यहां हम वीडियो को आपको लिए शेयर कर रहे हैं।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Olympic 2036: ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए तैयार गुजरात, अहमदाबाद में शुरू हुई तैयारियां

  Olympic 2036: ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए तैयार गुजरात, अहमदाबाद में शुरू हुई तैयारियां Olympics 2036: इस साल पेरिस में ओलंपिक का आयोजन किया गया था। इसमें कई देशों के एथलीटों ने हिस्सा लिया। अगले खेल 2008 में लॉस एंजिल्स में आयोजित किए जाएंगे। जबकि 2032 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में की […]