Pema Khandu willthe Chief Minister of Arunachal Pradesh

पेमा खांडू बने रहेंगे अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री

 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने पेमा खांडू को भाजपा विधायक दल का नेता चुनकर अरुणाचल प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री को लेकर अटकलों को खत्म कर दिया है। इस फैसले से यह पुष्टि होती है कि पेमा खांडू नए कार्यकाल के लिए भी मुख्यमंत्री बने रहेंगे। सूत्रों के अनुसार, पेमा खांडू 13 जून, 2024 को पद की शपथ लेंगे। उनका पिछला कार्यकाल 2 जून को समाप्त हो गया था। भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में अपने फिर से चुने जाने की घोषणा के बाद, पेमा खांडू ने आभार व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।
उन्होंने ट्वीट किया, “अरुणाचल प्रदेश में भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से चुने जाने पर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। अत्यंत विनम्रता के साथ, मैं हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दृष्टिकोण के अनुरूप विकासोन्मुख शासन के एक और कार्यकाल के लिए भाजपा का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी स्वीकार करता हूँ।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “मैं अपने साथी भाजपा विधायकों का मुझ पर भरोसा जताने के लिए आभारी हूं। मैं अपने सांसदों, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने चुनावों में हमारी शानदार जीत सुनिश्चित करने के लिए अथक परिश्रम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

बस्तर सहित पूरे भारत से नक्सलवाद 31 मार्च 2026 तक खत्म हो जायेगा: शाह

बस्तर सहित पूरे भारत से नक्सलवाद 31 मार्च 2026 तक खत्म हो जायेगा: शाह ० केन्द्रीय गृह अमित शाह ने बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह को संबोधित किया ० अगले 5 साल में बस्तर संभाग देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग बनेगा ० नक्सलवाद छोड़कर 700 से अधिक युवाओं का बस्तर ओलंपिक 2025 से जुड़ना […]

ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार

ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार -एक्टिविस्ट खोसरो अलिकोरदी की शोक सभा में शामिल होने गई थीं तेहरान । ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट नरगिस मोहम्मदी को गिरफ्तार किया गया है। नगरिस मशहद शहर में एक्टिविस्ट खोसरो अलिकोरदी की एक शोक सभा में शामिल होने गई […]