PM Appeals To Remove ‘Modi’s Family’ From Social Media : सोशल मीडिया से हटा लें ‘Modi का परिवार’, PM ने समर्थकों से की अपील

 

PM Appeals To Remove ‘Modi’s Family’ From Social Media : सोशल मीडिया से हटा लें ‘Modi का परिवार’, PM ने समर्थकों से की अपील

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सभी समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि आप सब अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से ‘मोदी का परिवार’ हटा लें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट में लिखा, चुनाव अभियान के दौरान, पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा। इससे मुझे बहुत ताकत मिली। भारत की जनता ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह का रिकॉर्ड है। जनता ने हमें अपने देश के विकास के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है।
मोदी ने कहा कि हम सभी के एक परिवार होने का संदेश प्रभावी ढंग से दिए जाने के बाद, मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देता हूं और अनुरोध करता हूं कि अब आप अपनी सोशल मीडिया अकाउंट से ‘मोदी का परिवार’ हटा दें। पीएम बोले, प्रोफाइल में प्रदर्शित नाम बदल सकता है, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयासरत एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट है। आपको बता दें कि चुनाव अभियान के दौरान विपक्ष ने नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर कटाक्ष किया था। मोदी के परिवार को लेकर की गई विपक्ष की टिप्पणी का यह दांव उस पर उल्टा पड़ गया और इसकी उसे भारी कीमत चुकानी पड़ी। जिसके बाद विपक्ष को जवाब देने के लिए बीजेपी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर ‘मोदी का परिवार’ लिख दिया। देखते ही देखते देशभर के मोदी समर्थकों ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रोफाइल में अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिख कर विपक्ष को संदेश दिया कि हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिवार हैं। अब तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने सभी समर्थकों और बीजेपी नेताओं से अपनी प्रोफाइल से ‘मोदी का परिवार’ हटाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

खाना बनाते वक्त नाव में हुआ धमाका 143 की मौत, कई दर्जन हो गए लापता

खाना बनाते वक्त नाव में हुआ धमाका 143 की मौत, कई दर्जन हो गए लापता मबंडाका। दक्षिण अफ्रीकी देश कांगो में ईंधन ले जा रही एक बड़ी नाव में खाना बनाते वक्त धमाका हो गया। इसके बाद लोग घबरा गए और भगदड़ मच गई। इससे नाव असंतुलित होकर पलट गई। जिसके कारण 143 लोगों की […]