Mahakal Lok Ujjain : महाकाल मंदिर में पूजन करते PM मोदी

 

Mahakal Lok Ujjain : महाकाल मंदिर में पूजन करते PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इंदौर आगमन पर आत्मीय स्वागत

PM मोदी ने करीब आधा घंटा महाकाल मंदिर में बिताया। पूजन करने के बाद वे महाकाल परिसर के अन्य मंदिरों के दर्शन भी कर रहे हैं। सीएम शिवराज, ज्योतिरादित्य सिंधिया साथ रहे। यहां से वे महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए निकलेंगे।
इंदौर : विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के आंगन में बना श्री महाकाल लोक का लोकार्पण अब से कुछ देर बाद होने जा रहा है। सारी तैयारी कर ली गई है। करीब साढ़े तीन घंटे पीएम उज्जैन में रुकेंगे। वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी महाकाल के दरबार में पहुंच चुके हैं। उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी साथ थे। मोदी महाकाल का पूजन करने पहुंचने वाले चौथे प्रधानमंत्री हैं। उनके पहले सन 1959 में पंडित जवाहरलाल नेहरू, 1977 में मोरारजी देसाई और 1988 में राजीव गांधी आए थे।
राज्य शासन की ओर से प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा तथा जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मोदी का स्वागत किया। एयरपोर्ट पर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, डी जीपी श्री सुधीर सक्सेना, सांसद गण श्री शंकर लालवानी, सुश्री कविता पाटीदार तथा श्री गजेन्द्र पटेल, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, पूर्व मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, आईजी श्री राकेश गुप्ता, पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायणचारी मिश्र, कलेक्टर श्री मनीष सिंह सहित अन्य अधिकारी और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना मालवीय, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर, विधायकगण श्री रमेश मेंदोला, श्री आकाश विजयवर्गीय, श्रीमती मालिनी गौड़ श्री महेंद्र हार्डिया, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे, श्री गौरव रणदिवे तथा श्री राजेश सोनकर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने भी आत्मीय स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हे बनेंगे अमेजॉन के मालिक जेफ बेसोज (Amazon founder Jeff Bezos)-View Pics

60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हे बनेंगे अमेजॉन के मालिक जेफ बेसोज (Amazon founder Jeff Bezos), शादी पर खर्च करेंगे ₹50,97,15,00,000 UNN: दुनिया केसबसे अमीर व्यक्तियों में से एक और अमेजन के संस्थापक, जेफ बेजोस (Jeff Bezos), अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज़ (Lauren Sanchez) के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले […]

राजस्थान: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफ़िले की गाड़ी पलटी, सात पुलिसकर्मी घायल

राजस्थान: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफ़िले की गाड़ी पलटी, सात पुलिसकर्मी घायल UNN: पाली जिले के बाली में रविवार को एक हादसा हुआ, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस की बोलेरो गाड़ी पलट गई। हादसा बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हुआ। इस हादसे में 7 पुलिसकर्मी घायल हो […]