Amazon Fresh : अमेजन फ्रेश ने इंदौर में किया अपने फलों और सब्जियों के चयन का विस्तार

 

अमेजन फ्रेश ने इंदौर में किया अपने फलों और सब्जियों के चयन का विस्तार

इंदौर में ग्राहक फलों, सब्जियों और रोजाना जरूरत की किराना वस्तुओं से जुड़े 4,000 से अधिक उत्पादों के विशाल संग्रह में से खरीदारी कर मात्र 3 घंटे में डिलीवरी का आनंद उठा सकते हैं; प्राइम मेंबर्स को फ्री डिलीवरी* की सुविधा मिलेगी; अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल जारी है

इंदौर : अमेजन इंडिया ने आज इंदौर में अपने फलों और सब्जियों के विशाल कलेक्शन के साथ अमेजन फ्रेश के विस्तार की घोषणा की है। यह शहर, जो अपने स्ट्रीट फूड के लिए जाना जाता है, अब यहां के लोग अपने पसंदीदा त्योहारी व्यंजनों को घर पर ही बना सकते हैं। ग्राहक अमेजन फ्रेश से सभी सामग्रियों की खरीदारी कर सकते हैं। अमेजन फ्रेश दैनिक किराने की जरूरतों के साथ ही फलों, सब्जियों, चिल्ड प्रोडक्ट, ब्यूटी, बेबी और पर्सनल केयर सहित 4,000 से अधिक किराना उत्पादों का विशाल संग्रह उपलब्ध कराता है। इंदौर के ग्राहक सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक सुपर वैल्यू सेविंग और 3 घंटे के डिलीवरी स्लॉट का आनंद ले सकेंगे।
Amazon.in पर इस समय ‘अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (एजीआईएफ) 2022’ जारी है। इस शॉपिंग फेस्टिवल का उद्देश्य विक्रेताओं और पार्टनर्स को देश भर के लाखों ग्राहकों तक पहुंचाने में मदद करना है। AGIF के दौरान 2,000 से अधिक नए उत्पाद लॉन्च किए हैं। इस सेल में स्मार्टफोन, अप्लायंसेस, टीवी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन एंड ब्यूटी, अमेजन डिवाइस, होम एंड किचन, किराने का सामान जैसी श्रेणियों में टॉप ब्रांडों की ओर से उत्पादों का विशाल संग्रह पेश किया गया है। त्योहारी सीजन के दौरान, अमेजन फ्रेश पर कैशबैक ऑफ़र, 1 रुपये से शुरू होने वाली डील्स के साथ-साथ ग्राहकों के लिए पूजा और उपहारों का संग्रह और कॉम्बो ऑफ़र भी पेश किए गए हैं।
अमेजन फ्रेश के डायरेक्टर श्रीकांत श्री राम ने कहा, “अमेजन फ्रेश एक वन-स्टॉप ऑनलाइन डेस्टिनेशन है जो ग्राहकों को उत्पादों का एक विशाल संग्रह, शानदान कीमत और सुविधा प्रदान करता है। पिछले 24 महीनों में, अमेजन फ्रेश के 50% से अधिक ग्राहक टियर II, III और छोटे शहरों से आए हैं। इन बाजारों में अपने ग्राहकों की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ, हम इंदौर में ग्राहकों के लिए फलों और सब्जियों की ग्रॉसरी सर्विस के विस्तार की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं। ग्राहक उत्सव का आनंद उठा सकते हैं और रोजमर्रा की जरूरी चीजों के साथ बेहतरीन क्वालिटी वाले ताजे फल और सब्जियां खरीद सकते हैं। ये प्रोडक्ट सुरक्षित रूप से ग्राहकों के घर पर डिलीवर किए जाते हैं।”
इंदौर में, त्योहारी सीजन के दौरान, हमें ‘गिफ्ट बास्केट’ में 2 गुनी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। वहीं अमेजन पर खरीदारी करने वाले नए ग्राहकों के बीच, हमें कॉफी में 5 गुना और फेमिनिन हाइजीन प्रोडक्ट में 4 गुना और रेज़र एवं शेविंग किट में 4 गुना अधिक मांग देखने को मिली है। इंदौर के ग्राहकों ने अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान कॉफी के प्रमुख ब्रांड नेसकेफे और डेविडॉफ तथा रेजर एवं शेविंग किट के प्रमुख बांड जिलेट और बॉम्बे शेविंग कंपनी की जमकर खरीदारी की। इंदौर के ग्राहक कॉफी के लिए स्लीपी आउल और ब्लू टोकई कॉफी रोस्टर्स और रेज़र एवं शेविंग किट के लिए लेट्सशेव तथा सुपरमैक्स जैसे उभरते ब्रांडों की खरीदारी करना पसंद करते हैं।

प्राइम मैंबर्स के लिए, Amazon.in ने मुफ़्त शिपिंग की शुरुआत की है, यानी, 249 रुपये से ऊपर के सभी ऑर्डर पर *फ्री डिलीवरी की सुविधा मिलेगी। ग्राहक सुपरसेवर डील्स का भी लाभ उठा सकते हैं जो उन्हें महीने की खरीदारी करने पर अधिक बचत करने में मदद करती हैं। बड़ी बचत, उत्पादों के विशाल चयन और एक ही ऑनलाइन डेस्टिनेशन के साथ तेज़ और सुविधाजनक डिलीवरी विकल्पों के अलावा, अमेजन फ्रेश ने खरीदारी के अनुभव को और भी सुविधाजनक बना दिया है। यहां ग्राहकों को किराना के लिए एक डेडिकेटेड ऐप-इन-ऐप मिलती है, साथ ही पर्सनल विजेट और रिमांडर जैसे सुविधाजनक फीचर्स भी मिलते हैं। जिससे चेकआउट के दौरान आप अक्सर खरीदने वाली वस्तुओं को न भूल जाएं।
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल, के साथ इस बार आपकी त्योहारी खरीदारी और भी किफायती हो जाएगी। यहां ग्राहक 16 अक्टूबर, 2022 तक EMI ट्रांजेक्शन के साथ-साथ एक्सिस बैंक, ICICI बैंक और सिटी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ अपनी खरीदारी पर बचत कर सकते हैं। ग्राहक प्रमुख क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, बजाज फिनसर्व और अमेजन पे लेटर पर उपलब्ध नो-कॉस्ट EMI के साथ अपने बजट को बिगाड़े बिना ज्यादा खरीदारी कर सकते हैं। नियम एवं शर्तें लागू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

LEAD Group’s TECHBOOK; लीड ग्रुप की टेकबुक भारत में छात्रों की पढ़ाई में बदलाव लाने के लिए है तैयार

  LEAD Group’s TECHBOOK – लीड ग्रुप की टेकबुक भारत में छात्रों की पढ़ाई में बदलाव लाने के लिए है तैयार कंपनी को उम्मीद है कि 2028 तक भारत के शीर्ष 5000 स्कूल टेकबुक अपना लेंगे नई दिल्ली – भारत की सबसे बड़ी स्कूल एडटेक कंपनी, लीड ग्रुप ने आज टेकबुक लॉन्च करने की घोषणा […]

कैशफ्री पेमेंट्स की सिक्योर आईडी ने कारोबारों के लिए आइडेंटिटी वेरिफिकेशन का 100 करोड़ से ज़्यादा का आंकड़ा किया पार

  कैशफ्री पेमेंट्स की सिक्योर आईडी ने कारोबारों के लिए आइडेंटिटी वेरिफिकेशन का 100 करोड़ से ज़्यादा का आंकड़ा किया पार Mumbai: आज की डिजिटल दुनिया में, ऑनलाइन लेन-देन तेज़ी से बढ़ रहे हैं, जो व्यवसायों और उनके ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर नई चुनौतियां भी सामने लेकर आ रहे हैं। सुरक्षित और प्रामाणिक लेन-देन […]