Madhya Pradesh : भोपाल में PM मोदी का रोड शो (24 अप्रैल) हाई सिक्योरिटी जोन में तब्दील होगी राजधानी
भोपाल में PM मोदी का रोड शो, हाई सिक्योरिटी जोन में तब्दील होगी राजधानी
भोपाल : PM नरेंद्र मोदी बुधवार 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में एक ही दिन में तीन लोकसभाओं में पहुंचेंगे। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12:00 बजे सागर में जनसभा को संबोधित करने के बाद बैतूल पहुंचेंगे, बैतूल में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री भोपाल आएंगे। जहां शाम 7:30 बजे से उनका रोड शो होगा। रोड शो के दौरान राजधानी भोपाल हाई सिक्युरिटी जोन में तब्दील हो जाएगी।
भोपाल पुलिस के मुताबिक पुरानी विधानसभा के सामने स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा से प्रधानमंत्री का रोड से शुरू होगा। जो रोशनपुरा होते हुए अपेक्स सर्किल तक पहुंचेगा। करीब 1 किलोमीटर इस लंबे रोड शो की तैयारियां जोर-जोर से की जा रही है। एयरपोर्ट से लेकर रोड शो शुरू होने के स्थान तक करीब 2000 पुलिस के अधिकारी और जवान पीएम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। साथी जब तक प्रधानमंत्री मोदी राजधानी भोपाल शहर के ऊपर नो फ्लाइंग जोन लागू किया जाएगा। रोड शो के दौरान भी प्रधानमंत्री को थ्री लेयर प्रोटेक्शन में रखा जाएगा।