Madhya Pradesh : कांग्रेस की मानसिकता हमेशा से देशविरोधी रही :मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

 

कांग्रेस की मानसिकता हमेशा से देशविरोधी रही :मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

शाजापुर । कांग्रेस पार्टी एक के बाद एक पाप किए जा रही है। पहले इन्होंने आजादी के बाद हिन्दुस्तान-पाकिस्तान का बंटवारा कराने का पाप किया। इसके बाद 70 सालों तक देश पर राज किया, लेकिन हमारे आराध्य भगवान श्रीराम का मंदिर नहीं बनवाने का पाप किया। मंदिर के नाम पर देश के हिन्दू-मुसलमानों को लड़ाने का पाप किया। मंदिर बन गया, लेकिन अब तक कांग्रेस के लोग भगवान श्रीराम के दर्शन करने तक नहीं गए। अब ये हमारी सनातन संस्कृति और भगवा पर आपत्ति उठाने का पाप भी कर रहे हैं। कांग्रेस के पापों का घड़ा भरा गया है। अब हमने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अपने सांस्कृतिक अनुष्ठान का महायज्ञ प्रारंभ किया है। यह बातें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कही। मुख्यमंत्री ने देवास लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री महेंद्र सोलंकी एवं उज्जैन लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया की नामांकन रैली में शामिल होकर जनसभाओं को संबोधित किया।
कांग्रेस की मानसिकता देश विरोधी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता हमेशा से देशविरोधी रही है। यदि ये देशहित में सोचते तो जो काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किए हैं, वे ये पहले कर देते, लेकिन ये देश की जनता को सिर्फ वोट बैंक समझते रहे और हमेशा से अंग्रेजों की नीति अपनाते हुए फूट डालकर शासन करते रहे। हिन्दु-मुसलमानों को लड़ाते रहे। अब कांग्रेस माफी मांगे कि इन्होंने भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण को लेकर अड़ंगे क्यों लगाए? अयोध्या में मंदिर निर्माण के बाद भगवान श्रीराम का 22 जनवरी को गर्भगृह में प्रवेश हो गया, लेकिन अब तक राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी सहित इनके नेता दर्शन करने नहीं पहुंचे। इनके एक नेता मिस्टर बंटाढार तो आतंकवादियों को भी जी कहकर संबोधित करते हैं। वे पता नहीं रात-दिन क्या-क्या बोलते रहते हैं। कांग्रेसियों की ये मानसिकता बताती है कि ये हमेशा से देशविरोधी रहे हैं।
अब कहते फिर रहे हैं गरीबी दूर कर देंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश में लंबे समय तक राज किया एवं सरकार चलाई। हमेशा नारा देते रहे कि देश से गरीबी को दूर करेंगे, लेकिन वे गरीबी तो दूर नहीं कर सके अब तो हमारे देश की जनता ने ही उन्हें दूर कर दिया है। अब बेशर्मी से कहते हैं कि सरकार बनाओ, एक झटके में गरीबी दूर कर देंगे। कांग्रेस के झंडाबरदार जिनको लोग पप्पू जी कहते हैं और भी पता नहीं क्या-क्या नाम देते हैं। वे भी पदयात्रा करने निकले और बेशर्मी के साथ बोलते फिरे कि हमारी सरकार बनाओ एक झटके में गरीबी दूर कर देंगे। वे कहते हैं कि घर-घर से गरीबी दूर कर देंगे। गांधी परिवार ने 55 साल से अधिक समय तक सरकार चलाई और हमेशा नारा देते रहे कि देश से गरीबी दूर कर देंगे, लेकिन वे गरीबी दूर नहीं कर सके। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों ने कांग्रेस की सरकार धराशायी की थी, तब कांग्रेस की सीटें 115 रह गई। दूसरी बार 2019 में केवल एक बस (52 सीटर) की सवारी रह गई। इस बार तो इनकी टैम्पों की सवारी रह जाएगी।
-सांस्कृतिक अनुष्ठान का महायज्ञ प्रारंभ हुआ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने अपने सांस्कृतिक अनुष्ठान का महायज्ञ प्रारम्भ किया है। हमारी पंच निष्ठांओं में हमने कहा है कि एक-एक निष्ठा से इस देश की संस्कृति को खड़ा करना चाहते हैं। अब दुनिया में कहीं भी केवल ये बताना है कि हम श्रीराम, श्रीकृष्ण की धरती से आए हैं, वो समझ जाएंगे कि भारत से आए हैं। मोदी जी ने नई शिक्षा नीति में भारत के गौरवशाली इतिहास के पृष्ठों को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया। भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। पार्टी के संस्थानपकों ने उदात्त विचारों के साथ अपने कार्यकर्ताओं की चिंता की और जड़ों से जुड़कर सिद्धांत बनाए। उन्हीं सिद्धांतों के बलबूते पर आज भाजपा का इतना बड़ा परिवार हो गया है।
ये रहे मौजूद
मंत्री इंदर सिंह परमार, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, विधायक डॉ. तेजबहादुर सिंह, उज्जैन जिलाध्यक्ष विवेक जोशी, उज्जैन ग्रामीण जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, विधायक अरुण भीमावत सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

pahalgam terror attack : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शख्स का आखिरी वीडियो वायरल

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शख्स का आखिरी वीडियो वायरल पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में कश्मीर के सभी प्राइवेट स्कूल आज (बुधवार, 23 अप्रैल 2025) बंद रहेंगे सऊदी अरब से भारत के लिए रवाना हुए PM नरेंद्र मोदी पहलगाम हमले पर बॉलीवुड में गुस्सा और गम, अक्षय-संजय ने बताई हैवानियत, […]

Pahalgam Attack के बीच Air India का बड़ा फैसला, श्रीनगर से दो अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी

Pahalgam Attack के बीच Air India का बड़ा फैसला, श्रीनगर से दो अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी दोनों उड़ानों का विवरण श्रीनगर से दिल्ली – सुबह 11:30 बजे श्रीनगर से मुंबई – दोपहर 12:00 बजे New Delhi :  एयर इंडिया ने बुधवार को घोषणा की कि वह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले […]