पीएनबी किचनमेट ने मप्र में लांच किए आईएसआई मार्क हाइजीन स्टील बर्तनों की नई रेंज

 

पीएनबी किचनमेट (प्राइम एन बेस्ट ) ने मप्र में लांच किए आईएसआई मार्क हाइजीन स्टील बर्तनों की नई रेंज

पीएनबी किचनमेट डीलरशिप मीट में इंदौर सहित मालवा ,निमाड़ के विभिन्न शहरों के 300 डीलर्स और डिस्टिब्यूटर्स का सम्मान हुआ ।

इंदौर। देश की अग्रणी स्टेनलेस स्टील बर्तनों की निर्माता कंपनी पीएनबी किचनमेट की डीलर शिप मीट का आयोजन पीपल्याहाना स्थित एक 5 स्टार होटल में किया गया। पीएनबी किचनमेट के एमडी श्री राकेश जी बजाज और श्री राहुल जी बजाज,नेशनल हेड श्री दीपक जी जैन ने इंदौर सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों के डीलर्स,डिस्टिब्यूटर्स को आकर्षक उपहार भी दिए । स्टील बर्तनों की इंडस्ट्री के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) का आईएसआई मार्क अनिवार्य कर दिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए पीएनबी किचनमेट ने आईएसआई बर्तनों की नई रेंज को इस अवसर पर लांच किया।
इस अवसर पर एमडी राकेश बजाज ने बताया कि घरों में इस्तेमाल होने वाले स्टेनलेस स्टील के बर्तन अब नहीं टूटेंगे क्योंकि सरकार ने इसके लिए अब आईएसआई मार्क अनिवार्य कर दिया है। सरकार ने स्टेनलेस स्टील के निर्माण के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) एक नया मानक बनाया है, जो देशी स्टेनलेस स्टील उत्पादों पर भी लागू होगा। हमारा उद्देश्य हर घर और परिवार तक किचनमेट के बर्तन पहुंचाना है। डीलरशिप के जरिए हम पीएनबी किचनमेट को देश के कई शहरों के साथ मप्र में भी पहुंच बढ़ा रहे है।
पीएनबी किचन मेट के नेशनल हेड दीपक जैन ने बताया कि पीएनबी किचनमेट ने दीवाली के लिए खासतौर पर तैयारी की है ,डीलरशिप मीट में प्रीमियम किचनवेयर गोल्डन ,रोज गोल्ड और स्टेनलेस स्टील डिनर सेट ,और लगभग 3000 खूबसूरत प्रोडक्ट्स का डिस्प्ले किया गया । कई स्टील बर्तनों की रेंज के साथ आकर्षक दीपावली एवं धनतेरस के उपहार का प्रदर्शन किया । सभी प्रोडक्ट्स की डिस्ट्रीब्यूटर्स एवं डीलर्स ने भूरी भूरी प्रशंसा की। डीलर्स ने हमारे प्रोडक्ट्स देखकर काफी खुशी जाहिर की और तकरीबन 6 करोड़ के ऑर्डर भी दिए ।स्टील इंडस्ट्री में आज स्क्रैप के स्टील के जरिए भी बर्तनों का निर्माण किया जा रहा है। यह कैंसर जैसी बीमारी का कारण भी बन रहा है। हमारी पीएनबी किचन मेट कंपनी भारत की पहली ऐसी बर्तन कंपनी है जो की आईएस आई सर्टिफाइड यूटेंसिल्स की पूरी रेंज बनाती है । उन्होंने बताया कि इसमें पीएनबी किचनमेट के डीलरशिप के जरिए हम अलग-अलग शहर और गांवों तक पहुंचना चाहते है। बर्तन क्वालिटी और विश्वास सबसे ज्यादा मायने रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

नशे के खिलाफ जंग के एलान के साथ उर्स की शुरूआत

नशे के खिलाफ जंग के एलान के साथ उर्स की शुरूआत इंदौर । नशा मुक्त भारत अभियान की आवाज को मुस्लिम समाज का भी समर्थन मिल रहा है। शहर के खजराना स्थित हजरत नाहरशाह वली का 76वां सालाना उर्स की शुरूआत नशे के खिलाफ जंग के एलान के साथ की गई। पांच दिन चलने वाले […]

MP: गरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

MP: गरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 479 का पालन करने में भी मध्यप्रदेश बना देश का अग्रणी राज्य मुख्यमंत्री ने जेलों में बंदियों की सुरक्षा और सुधार गतिविधियों में तेजी लाने के दिए निर्देश भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव […]