बागेश्वर धाम के इर्द गिर्द घूमने लगी MP की सियासत
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में बागेश्वर धाम के 26 साल के मशहूर बागेश्रवर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले कुछ हफ्तों से सुर्खियों में हैं। उनके हिंदू राष्ट्र और सनातनी होने के उनके उद्घोष अब राज्य के सियासी गलियारों में भी गूंजने लगे हैं। इसकी मुख्य वजह यह भी है कि इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं और बाबा के समर्थकों की भीड़ राज्य में बढ़ती जा रही है। इंटरनेट प्रसार का भी धीरेंद्र शास्त्री ने पूरा लाभ उठाया है। वीडियो यू-ट्यूब, वॉट्स ऐप और संस्कार चैनल के जरिए बड़ी संख्या में उनकी लोगों तक पहुंच है। सोशल मीडिया ने भी उनके प्रचार प्रसार में अहम भूमिका अदा की है। धीरेंद्र शास्त्री के ज़्यादातर वीडियो पर लाखों व्यूज़ हैं। यूट्यूब पर 37 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स और तीन साल में 54 करोड़ से ज्यादा व्यूज हैं। फेसबुक पर बागेश्वर धाम के 30 लाख, ट्विटर पर 60 हजार और इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज़्यादा फॉलोअर हैं। ऐसे में राज्य के चुनावी में राजनीतिज्ञों का उनकी ओर झुकाव स्वाभाविक सा लगता है।