प्रधानमंत्री मोदी ने सायरा बानो से की मुलाकात

 

नई दिल्ली । अपने जमाने की मशहूर अदाकारा सायरा बानों से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सिनेमा की दुनिया में उनके कामों की पीढ़ियों से सराहना की जाती है। दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानों और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात वाली तस्वीरों को लोगों ने पसंद किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी इस मुलाकात की तस्वीरों को साझा भी किया है। एक्स पर मुलाकात की खूबसूरत तस्वीरें पसंद की जा रही हैं। जारी पहली तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी और खूबसूरत अभिनेतत्री सायरा बानों बैठे हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दोनों बात कर रहे हैं। दूसरी तस्वीर में दो आइकन कैमरे के लिए पोज देते दिखे हैं। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, सायरा बानो जी से मिलना अद्भुत रहा। सिनेमा की दुनिया में उनके बेहतरीन काम ने कई पीढ़ियों को बहुत सिखाया है और सब उनकी तारीफ करते हैं। आज उनसे इस मुलाकात में कई अलग-अलग विषयों पर अच्छी बातचीत हुई।
गौरतलब है कि अपने जमाने की मशहूर अदाकारा सायरा बानो ने हिंदी सिनेमा को अनेक यादगार फिल्में दीं हैं। उनमें 1961 में शम्मी कपूर अभिनीत फिल्म जंगली से अभिनय की शुरुआत करने वाली सायरा बानों के नाम शागिर्द, सगीना, ब्लफ मास्टर, आई मिलन की बेला, पड़ोसन और बैराग जैसी अनेक सिनेमाई रत्नों जैसी फिल्में हैं। शादी से पहले उनकी आखिरी फिल्म 1988 में फैसला आई थी। इसके बाद सायरा बानों बड़े पर्दे पर नजर नहीं आईं थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके: 23 फरवरी को मुकाबला

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके:23 फरवरी को मुकाबला UNN: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की टिकट कुछ ही मिनट में सोल्ड आउट हो गए। हाइब्रिड मॉडल में हो रहे टूर्नामेंट में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला जाना […]

MP: नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव म.प्र. में दूध की दुकानें खुलेंगी, शराब की बंद होगी मुख्यमंत्री ने 104.72 करोड़ के कार्यो का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण नर्मदापुरम में खुलेगा इंजीनियरिंग कॉलेज भोपाल : माँ नर्मदा की पावन भूमि पर आने के लिए देवता भी तरसते […]