priyanka chopra का सपना, आइलैंड पर बोट में निक के साथ हों - Update Now News

priyanka chopra का सपना, आइलैंड पर बोट में निक के साथ हों

Mumbai: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपने एक सपने के बारे में बताया है। साथ ही यह भी बताया है कि उनके इस सपने में उनके पति और अमेरिकी पॉप गायक निक जोनस शामिल हैं। प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह समुद्र तट पर धूप का आनंद लेते हुए नजर आ रही हैं। वहीं फोटो में बैकड्रॉप में निक भी दिखाई दे रहे हैं और वो कुछ काम कर रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में प्रियंका ने लिखा है, सपना देख रही हूं कि आइलैंड पर एक बोट में अपने निक के साथ हूं। प्रियंका की हाल ही में फिल्म द व्हाइट टाइगर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। रमिन बहारानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आदर्श गौरव और राजकुमार राव भी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इससे पहले 15 मार्च को उन्होंने अपने इमोशंस शेयर करते हुए बताया था कि 93 वें अकादमी अवार्डस के नॉमिनेशन घोषित करते हुए कितना खास महसूस कर रही हैं। इसके अलावा प्रियंका न्यूयॉर्क में अपना रेस्तरां शुरू करने के लिए भी चर्चाओं में रहीं।

 

Instagram will load in the frontend.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

केरल कलाक्षेत्रम् (वसई) द्वारा भव्य भरतनाट्यम् आरंगेत्रम् प्रस्तुति

केरल कलाक्षेत्रम् (वसई) द्वारा भव्य भरतनाट्यम् आरंगेत्रम् प्रस्तुति Mumbai: मुंबई के प्रसिद्ध लता मंगेशकर सभागार में 31 अक्तूबर को केरल कलाक्षेत्रम् (वसई) की ओर से दस युवा किशोर नर्तकियों की भरतनाट्यम् आरंगेत्रम् (प्रथम प्रस्तुति) भव्य रूप से आयोजित की गई। यह अवसर उन सभी नवोदित नृत्यांगनाओं के लिए एक सपने के साकार होने जैसा था, […]

जिद्दी युवकाच्या संघर्षाची कथा २१ नोव्हेंबरला चित्रपटगृहात

‘ऊत’ चित्रपटाचा शानदार ट्रेलर प्रकाशित जिद्दी युवकाच्या संघर्षाची कथा २१ नोव्हेंबरला चित्रपटगृहात Mumbai: समाजातील दाहक वास्तवावर प्रकाशझोत टाकणाऱ्या चित्रपटांना प्रेक्षकांनी नेहमीच चांगला प्रतिसाद दिला आहे. अशाच एका जिद्दी युवकाच्या संघर्षाचा वेध घेणाऱ्या ‘ऊत’ या मराठी चित्रपटाचा ट्रेलर लाँच नुकताच मोठ्या दिमाखात संपन्न झाला वेरा फिल्म्स निर्मित आणि राम मलिक लिखित-दिग्दर्शित ‘ऊत’ चित्रपटात संघर्ष कथेसोबतच एक […]