कोरोना की चपेट में आए कार्तिक आर्यन - Update Now News

कोरोना की चपेट में आए कार्तिक आर्यन

मुंबई :  कोरोना वायरस का बढ़ता कहर चिंता का विषय बन गया है। इसके केसों में बहुत तेजी से इजाफा हो रहा है। आम लोगों के साथ-साथ स्टार्स भी इससे बच नही पाए हैं। रणबीर कपूर, तारा सुतारिया, संजय लीला भंसाली और मनोज बाजपेयी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब कार्तिक आर्यन भी इसकी चपेट में आ गए हैं। एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। कार्तिक ने कोरोना संक्रमित होने पर पॉजिटिव का साइन शेयर कर इस की जानकारी दी है। पोस्ट शेयर कर एक्टर ने लिखा- पॉजिटिव हो गया, दुआ करो। इस खबर को सुनकर फैंस काफी चितिंत हो गए हैं और एक्टर के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। बता दें हाल ही में कार्तिक ने लैक्मे फैशन वीक में फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक किया था। इस दौरान उनके साथ कियारा आडवाणी भी नजर आई थी। काम की बात करें तो कार्तिक धमाका, भूल भुलैया 2 और दोस्ताना 2 जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इन दिनों एक्टर भूल भुलैया 2 की शूटिंग में बिजी थे। अब देखने हैं कि एक्टर कब तक पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस काम पर लौटते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

केरल कलाक्षेत्रम् (वसई) द्वारा भव्य भरतनाट्यम् आरंगेत्रम् प्रस्तुति

केरल कलाक्षेत्रम् (वसई) द्वारा भव्य भरतनाट्यम् आरंगेत्रम् प्रस्तुति Mumbai: मुंबई के प्रसिद्ध लता मंगेशकर सभागार में 31 अक्तूबर को केरल कलाक्षेत्रम् (वसई) की ओर से दस युवा किशोर नर्तकियों की भरतनाट्यम् आरंगेत्रम् (प्रथम प्रस्तुति) भव्य रूप से आयोजित की गई। यह अवसर उन सभी नवोदित नृत्यांगनाओं के लिए एक सपने के साकार होने जैसा था, […]

जिद्दी युवकाच्या संघर्षाची कथा २१ नोव्हेंबरला चित्रपटगृहात

‘ऊत’ चित्रपटाचा शानदार ट्रेलर प्रकाशित जिद्दी युवकाच्या संघर्षाची कथा २१ नोव्हेंबरला चित्रपटगृहात Mumbai: समाजातील दाहक वास्तवावर प्रकाशझोत टाकणाऱ्या चित्रपटांना प्रेक्षकांनी नेहमीच चांगला प्रतिसाद दिला आहे. अशाच एका जिद्दी युवकाच्या संघर्षाचा वेध घेणाऱ्या ‘ऊत’ या मराठी चित्रपटाचा ट्रेलर लाँच नुकताच मोठ्या दिमाखात संपन्न झाला वेरा फिल्म्स निर्मित आणि राम मलिक लिखित-दिग्दर्शित ‘ऊत’ चित्रपटात संघर्ष कथेसोबतच एक […]