‘राहुल गांधी खुद नशा करते हैं’…नशेड़ी वाले बयान पर बीजेपी नेता राजेश सिंह का जवाब
‘राहुल गांधी खुद नशा करते हैं’…नशेड़ी वाले बयान पर बीजेपी नेता राजेश सिंह का जवाब
नई दिल्ली : बीजेपी नेता राजेश सिंह दयाल ने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘वह इतनी ठंड में टी शर्ट पहनकर घूम रहे हैं, बिना नशे के यह संभव नहीं है’. पत्रकारों द्वारा उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी की सक्रियता पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अब जो देश के बारे में सोचेगा, राम के बारे में सोचेगा, सनातन के बारे में सोचेगा उसी का भला देश में होने वाला है.
बीजेपी नेता राजेश सिंह दयाल की राहुल गांधी पर टिप्पणी काफी सुर्खियां बटोर रही है. राहुल गांधी के यूपी के युवाओं को नशेड़ी वाले बयान पर बीजेपी नेता ने बिल्कुल बचकाना बताया. सिंह ने कहा, “वह इतनी ठंड में टी शर्ट पहनकर घूम रहे हैं, बिना नशे का यह संभव नहीं है. वह इटली के चश्मे से देख रहे हैं. यूपी का युवा देश को विस्व गुरु बनाने के लिए आगे बढ़ रहा है”.
राजेश सिंह ने आगे कहा कि राहुल गांधी भले यात्रा कर रहे हैं लेकिन वह खुद लड़ने की स्थिति में नहीं हैं. इस समय चुनाव आ रहा है, तमाम दल गठबंधन कर रहे हैं, अपना प्रत्याशी ढूंढ रहे हैं. राहुल गांधी भले ही यात्रा कर रहे हैं लेकिन इससे कोई लाभ होने वाला नहीं है.