संसद में राहुल के बयान से मचा बवाल, शिव की तस्वीर दिखाकर राहुल बोले- भाजपा हिंसा कराती है

 

संसद में राहुल के बयान से मचा बवाल, शिव की तस्वीर दिखाकर राहुल बोले- भाजपा हिंसा कराती है

राहुल ने कहा- जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत करते हैं

नई दिल्ली – कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार 1 जुलाई को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर पहला भाषण दिया। उन्होंने संविधान की कॉपी दिखाकर अपने भाषण की शुरुआत की। फिर भगवान शिव की तस्वीर दिखाकर राहुल गांधी ने कहा कि सत्य, अहिंसा और साहस ही हमारा हथियार है। शिव का त्रिशूल अहिंसा का प्रतीक है। इस पर ओम बिरला ने राहुल को टोका। कहा कि ये नियमों के खिलाफ है। राहुल ने कहा, ‘इसके जरिए मैं बताना चाहता हूं कि शिवजी से कभी ना डरने की शक्ति मिलती है।’ वे यहीं नहीं रुके। उन्होंने गुरुनानक, जीसस के अलावा सर्वधर्म संप्रदाय का पोस्टर भी दिखाया। फिर अभय मुद्रा का जिक्र किया। राहुल ने कहा, जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत… आप हिंदू हो ही नहीं। इस पीएम मोदी ने कहा कि ‘पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है। शाह ने भी आपत्ति जताई। राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि शिव जी का चित्र इस सदन में मना है। अगर मैं कह रहा हूं कि मुझे इनसे प्रोटेक्शन मिली, लेकिन आप मुझे रोक रहे हैं। इसके बाद मेरे पास और भी चित्र हैं, मैं सब दिखाना चाहता था। पूरा हिंदुस्तान इस चित्र को जानता समझता है। मैं इस तस्वीर को क्यों लाया, क्योंकि इस तस्वीर में आइडिया टू डिफेंड है। शिवजी के गले में सांप हैं, इसके पीछे का मकसद है किसी से डरना नहीं चाहिए। इसके बाद राहुल ने गुरु नानक की तस्वीर दिखाई। फिर शोर होने लगा।
राहुल ने कहा – ‘कुरान में लिखा है- पैगंबर ने कहा है कि डरना नहीं है। गुरु नानक जी के चित्र में भी आपको अभय मुद्रा दिखेगी। वह भी कहते हैं, डरो मत, डराओ मत। जीसस क्राइस्ट के चित्र में भी अभय मुद्रा है। जीसस ने कहा था कि कोई आपको एक थप्पड़ मारे तो दूसरा गाल आगे कर दो।’
राहुल बोले- जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत… आप हिंदू हो ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है, सच का साथ देना चाहिए। ​​​​​​ राहुल गांधी के बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया।
पीएम मोदी उठकर खड़े हुए और इसे गंभीर बात बताया। मोदी ने कहा, ‘पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय है।
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है।’
अमित शाह ने कहा, ‘विपक्ष के नेता ने जो कहा, उन्हें इसकी माफी मांगनी चाहिए। इस धर्म के करोड़ों लोग गर्व से हिंदू कहते हैं। मैं उनको गुजारिश करता हूं कि इस्लाम में अभय मुद्रा पर एक बार वो इस्लामिक विद्वानों की राय ले लें। इमरजेंसी के दौरान पूरे देश को डराने वालों को अभय की बात करने का कोई हक नहीं है।’
स्पीकर ओम बिरला ने सदस्यों को शांत कराते हुए कहा कि अभी बोलने दीजिए। हम सीरियस मैटर बाद में देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह

  मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में मध्यप्रदेश स्थापना के 69वें वर्ष को उत्साहपूर्वक मनाने राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन 30 अक्टूबर को प्रातः 9:45 बजे लाल परेड ग्राउंड में किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. […]

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल पर मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट! 5 रुपये तक घटेंगी कीमतें

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल पर मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट! 5 रुपये तक घटेंगी कीमतें नई दिल्ली: मोदी सरकार ने दिवाली से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने एक खास निर्णय लिया है, जिससे पेट्रोल- डीजल की कीमतों में 5 रुपये तक की कमी आएगी। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी […]