song Maalik : मालिक का पहला गाना नामुमकिन रिलीज, रोमांस के लिए मजबूर कर देगा ये गाना , ज़रूर सुने ये गाना..
song Maalik : मालिक का पहला गाना नामुमकिन रिलीज, रोमांस के लिए मजबूर कर देगा ये गाना , ज़रूर सुने ये गाना..
यह एक बेहद भावुक एहसास को बयां करता है — जब किसी खास इंसान के बिना पूरा दिन ही अधूरा लगता है।
Mumbai: बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर राजकुमार राव इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। राजकुमार के चर्चा में आने की वजह उनकी नई फिल्म ‘मालिक’ है। अब फिल्म का पहला गाना ‘नामुमकिन’ रिलीज हो गया है, जो आते ही इंटरनेट पर छा गया। आइए जानते हैं इसके बारे में…गाने में दोनों की केमिस्ट्री खूब जम रही है और लोग इस जोड़ी को खूब प्यार दे रहे हैं।
राजकुमार राव अब गैंगस्टर के रोल में नजर आने वाले हैं. एक्टर फिल्म मालिक में नजर आएंगे, जिसका बीती 3 जून को टीजर रिलीज हुआ है. अब फिल्म मालिक से इसका पहला गाना नामुमकिन रिलीज हो गया है. इसी के साथ फिल्म में भारत की छठी मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की एंट्री हो गई है. गाने में दोनों की केमिस्ट्री बेहद खूबसूरत दिख रही है.फिल्म मालिक टिप्स फिल्म प्रोडक्शंस कुमार तौरानी, जय सेवकरमानी प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं, फिल्म के डायरेक्टर पुलकित हैं. फिल्म मालिक 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
