watch video : Ranveer Singh मर्दों के सेक्शुअल हेल्थ ब्रांड Bold Care के ऐड करके बुरे फंसे
Ranveer Singh मर्दों के सेक्शुअल हेल्थ ब्रांड Bold Care के ऐड करके बुरे फंसे
Ranveer Singh और Johnny Sins मर्दों के सेक्शुअल हेल्थ ब्रांड Bold Care के नए बोल्ड विज्ञापन में
https://www.youtube.com/watch?v=uFhlIAKt6VM
रणवीर सिंह और एडल्ट स्टार जॉनी सिंस पुरुषों के यौन स्वास्थ्य पर चर्चा के लिए एक विज्ञापन के लिए साथ आए हैं। ‘ सास बहू ‘ नाटक की नकल करने वाला यह विज्ञापन एक यौन स्वास्थ्य सेवा ब्रांड के लिए है। विज्ञापन में सिन्स एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाते हैं जिसकी पत्नी उसे छोड़ना चाहती है क्योंकि वह अच्छा ‘प्रदर्शन’ करने में असमर्थ है। जैसे ही रणवीर सिंह हस्तक्षेप करते हैं और पूछते हैं कि मामला क्या है, सिंस की ऑन-स्क्रीन पत्नी का दावा है कि उनका ‘पप्पू नृत्य नहीं कर सकता’ और उनका ‘जॉनी पाप नहीं कर सकता’।
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh-Johnny Sins’ Ad) कल से ही सुर्खियों में बने है। सोशल मीडिया पर एक्टर का एक एड तबाही मचा रहा है। तबाही मचाना भी लाजमी है क्योंकि जिस टॉपिक पर विज्ञापन बना है, वो काफी बोल्ड और सेक्शुअल है। हालांकि विज्ञापन (Ranveer Singh-Johnny Sins’ Ad) को सेक्सुअल वेलनेस के लिए बनाया गया था लेकिन फिलहाल ये विज्ञापन विवाद का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर तो पहले से ही विज्ञापन को लेकर बवाल जारी था, अब टीवी इंडस्ट्री में विरोध के सुर उठने लगने हैं। टीवी स्टार्स को विज्ञापन बिल्कुल पसंद नहीं आया है।
रश्मि देसाई ने विज्ञापन को बताया घटिया
जॉनी सिन्स के साथ बनाए रणवीर सिंह(Rashami Desai Reacts to Ranveer Singh-Johnny Sins’ ad) के एड को रश्मि देसाई(Rashami Desai) ने लताड़ा है। उन्होंने विज्ञापन को टीवी इंडस्ट्री के मुंह पर तमाचा बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा- मैंने पहले रीजनल सिनेमा के साथ काम शुरू किया और फिर टीवी इंडस्ट्री के साथ काम किया। टीवी को लोग छोटा पर्दा कहते हैं, जहां वो न्यूज, क्रिकेट और बाकी चीजें देखते हैं लेकिन इस एड को देखने के बाद मुझे हैरानी हुई क्योंकि ये पूरी टीवी इंडस्ट्री के लोगों का अपमान है।रश्मि ने आगे लिखा- इस विज्ञापन की वजह से मैं खुद को बहुत छोटा महसूस कर रही हूं क्योंकि हमने अपने दर्शकों को संस्कृति और प्यार दिखाया है..ये मेरे लिए अपमानजनक है।
