रिंग रोड सोशल (Ring Road Social Indore) ने इंदौर में अपने 3 साल के यादगार अनुभवों का जश्न

 

रिंग रोड सोशल ने इंदौर में अपने 3 साल के यादगार अनुभवों का जश्न मनाया

इंदौर : कम्यूनिटी और कल्चर का अग्रणी हब, रिंग रोड सोशल इंदौर में अपने यादगार अनुभवों के तीन साल पूरे कर रहा है और सोशल की दुनिया में इंदौर का स्वागत करने के लिए तैयार है। रिंग रोड सोशल 29 फरवरी 2024 से 3 मार्च 2024 तक आकर्षक कार्यक्रमों की एक सीरीज आयोजित कर रहा है।
फेस्टिव वीकेंडर की शुरुआत अश्विन अडवाणी के “इंडी ग्रूव” के शानदार परफॉरमेंस के साथ होगी, जो गहरे संगीतमय अनुभवों से सराबोर कर देने वाला परफॉरमेंस है। “इंडी ग्रूव” आने वाले रोमांचक वक्त के लिए माहौल तैयार करेगा। इस सालाना आयोजन में मोटिवाटा द्वारा संचालित “कम्युनिटी मीट-अप” भी शामिल है, जो मौजूद लोगों को आइकॉनिक सोशल बेवरेज का लुत्फ उठाने, और रिंग रोड सोशल के जीवंत माहौल में लोगों से जुड़ने और नेटवर्क बनाने का मौका प्रदान करेगा। शाम का समापन भारत सहित दुनिया भर में अपनी कला के लिए मशहूर इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक आर्टिस्ट अवंतिका बख्शी के मनमोहक परफॉरमेंस के साथ होगा।
इस वीकेंड कार्यक्रम में सनडाउन लाइव का “स्पोकन आर्ट” भी शामिल है, जो एक ओपन माइक कार्यक्रम है। इसमें स्पोकेन वर्ड, पोएट्री और म्यूजिक शामिल है। इस कार्यक्रम को इंदौर की स्थानीय प्रतिभाओं को सेलिब्रेट करने के लिए आयोजित किया जाएगा। यह खुशनुमा शाम “#सैटरडे विथ अमीन + स्टुवी” के साथ जारी रहेगी, जिसमें म्यूजिक और मनोरंजन का शानदार माहौल बना रहेगा। अंतिम दिन, रिंग रोड सोशल “होमग्रोन आर्ट फेस्टिवल” पेश करेगा, जिसे सोल बाज़ार ने क्यूरेट किया है। सोम साक्षी शुक्ला के नेतृत्व में एक मिक्सोलॉजी सेशन “मिक्स विद एब्सोल्यूट” का संचालन होगा, जो अद्वितीय कॉकटेल तैयार करने का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेगा। इस चार दिनों के उत्सव का जोश एवं उमंग से भरपूर समापन 3 मार्च 2024 को रात 8 बजे “हाउसपार्टी विथ निदा” के साथ होगा।
फेस्टिव कार्यक्रमों के अलावा, रिंग रोड सोशल सभी सोशलाइट्स के लिए एक विशेष ऑफर भी दे रहा है। 1 मार्च से 3 मार्च 2024 तक, मेहमान इंदौर में अपने पसंदीदा नेबरहुड कैफे में सभी फूड एवं बेवरेज पर 50% की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

टिकट के लिए www.insider.in देखें..

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री रविंद्र पूरी जी महाराज और साधु संतो पर पुष्प-वर्षा कर खेली होली

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री रविंद्र पूरी जी महाराज और साधु संतो पर पुष्प-वर्षा कर खेली होली मुख्यमंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा आयोजित “होली के रंग, साधु संतो के संग” कार्यक्रम में हुए सम्मिलित भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साधु संतों की चरण वंदन करते हुए कहा […]

मास्टरकार्ड द्वारा किए गए नए शोध : मिलेनियल्स से जेन ज़ी तक, एक नए दौर के उद्यमियों की क्रांति

मास्टरकार्ड द्वारा किए गए नए शोध : मिलेनियल्स से जेन ज़ी तक, एक नए दौर के उद्यमियों की क्रांति युवा भारतीय महिलाओं में बढ़ती उद्यमशीलता की लहर, अपना व्यवसाय शुरू करने का बढ़ता जुनून Mumbai: दुनिया भर में, खासतौर पर युवा महिलाओं में उद्यमशीलता की भावना तेज़ी से बढ़ रही है। महिलाएं अपने सपनों को […]