Robert Vadra on Sam Pitroda : इतना पढ़े-लिखे होकर भी…सैम पित्रोदा के बयान पर राबर्ट वाड्रा की कड़ी प्रतिक्रिया

 

 इतना पढ़े-लिखे होकर भी…सैम पित्रोदा के बयान पर राबर्ट वाड्रा की कड़ी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली। राहुल गांधी के सलाहकार इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा की नस्ली टिप्पणी को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि उनको अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। उनके बयान से कांग्रेस पार्टी पहले ही किनारा कर चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी के अन्य नेता सैम पित्रोदा पर जुबानी हमला कर रहे हैं वहीं अब राहुल गांधी के जीजा और उनकी बहन प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा ने भी सैम पित्रोदा के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे बकवास करार दिया।
सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, जब आप गांधी परिवार से जुड़े होते हैं, तो बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है। आपको कोई भी कदम उठाने से पहले कई बार सोचना होगा। सैम पित्रोदा ने जो कहा है, उससे मैं बिल्कुल असहमत हूं। उन्होंने बकवास की बात की है। जो व्यक्ति इतना पढ़ा-लिखा हो वह ऐसा कैसे कह सकता है? राबर्ट बोले, सैम राजीव गांधी के बहुत करीबी थे लेकिन उन्हें थोड़ा जिम्मेदार होना चाहिए। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनके एक बयान से भाजपा को अनावश्यक मुद्दे उठाने का मौका मिल जाता है।
सैम पित्रोदा ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा कि भारत में पूर्व के लोग चीनी नागरिकों जैसे दिखते हैं। वहीं पश्चिम के लोग अरब जैसे तथा उत्तर में रहने वाले लोग संभवतः यूरोपीय देशों के नागरिकों जैसे लगते हैं। जबकि दक्षिण की बात करें तो वहां के लोग अफ्रीकियों जैसे दिखते हैं। सैम के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तुरंत सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बयान से किनारा करते हुए लिखा था कि सैम पित्रोदा द्वारा भारत की विविधताओं को जो उपमाएँ दी गई हैं, वह अत्यंत गलत व अस्वीकार्य हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इन उपमाओं से अपने आप को पूर्ण रूप से अलग करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके: 23 फरवरी को मुकाबला

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके:23 फरवरी को मुकाबला UNN: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की टिकट कुछ ही मिनट में सोल्ड आउट हो गए। हाइब्रिड मॉडल में हो रहे टूर्नामेंट में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला जाना […]

MP: नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव म.प्र. में दूध की दुकानें खुलेंगी, शराब की बंद होगी मुख्यमंत्री ने 104.72 करोड़ के कार्यो का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण नर्मदापुरम में खुलेगा इंजीनियरिंग कॉलेज भोपाल : माँ नर्मदा की पावन भूमि पर आने के लिए देवता भी तरसते […]