Rohit said- Virat likes to play for the country

रोहित बोले- विराट को देश के लिए खेलना पसंद:कोहली ने कहा- 36 की उम्र में एनर्जी चाहिए

रोहित बोले- विराट को देश के लिए खेलना पसंद:कोहली ने कहा- 36 की उम्र में एनर्जी चाहिए

UNN: भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में 6 विकेट से हरा दिया। दुबई में रविवार को मैच के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, विराट को देश के लिए खेलना पसंद है। वहीं कोहली ने कहा, 36 साल की उम्र में लंबा खेलने के लिए बहुत एनर्जी चाहिए।
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा, हमने कई गलतियां कीं, उन्हें सुधारना ही होगा। स्कोर अगर 280 से ज्यादा होता तो बेहतर रहता। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 241 रन बनाए, भारत ने 42.3 ओवर में 4 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
रोहित बोले- स्पिनर्स ने काम आसान बनाया
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमने गेंद के साथ अच्छी शुरुआत की। हमें पता था कि पिच और धीमी होगी, लेकिन हमने बैटर्स पर भरोसा दिखाया कि वे 240 बना लेंगे। कुलदीप, अक्षर और जडेजा को क्रेडिट जाता है, जिन्होंने काम आसान बनाया। शमी, हार्दिक और हर्षित ने भी अच्छी बॉलिंग की।
रिजवान और सऊद ने अच्छी पार्टनशिप की, हम बस गेम को पकड़ में रखने पर फोकस कर रहे थे। हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। लड़कों को पता है कि उनसे क्या उम्मीदें हैं। कई बार सिचुएशन मुश्किल हो जाती है, ऐसे में संयम रखना जरूरी होता है। हम एनालिसिस कर रहे हैं कि सामने वाले बैटर्स को किन गेंदबाजों से परेशानी होती है, मैं उन्हीं से बॉलिंग करवाता हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

SAINA KASHYAP DIVORCE : शादी के 7 साल बाद एक दूसरे से अलग हुए ये स्टार खिलाड़ी

SAINA KASHYAP DIVORCE : शादी के 7 साल बाद एक दूसरे से अलग हुए ये स्टार खिलाड़ी हैदराबाद: भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने अपने पति और साथी शटलर पारुपल्ली कश्यप से अलग होने की घोषणा करके सबको चौंका दिया. साइना ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिए अलग होने की पुष्टि की. साइना […]

IND VS ENG 3RD TEST : लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को इंग्लैंड के हाथों मिली हार

IND VS ENG 3RD TEST : लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को इंग्लैंड के हाथों मिली हार लॉर्ड्स: भारतीय क्रिकेट टीम को लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने पांचवें दिन 4 विकेट पर 58 रनों से आगे खेला शुरू किया. […]