रोहित बोले- विराट को देश के लिए खेलना पसंद:कोहली ने कहा- 36 की उम्र में एनर्जी चाहिए

रोहित बोले- विराट को देश के लिए खेलना पसंद:कोहली ने कहा- 36 की उम्र में एनर्जी चाहिए

UNN: भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में 6 विकेट से हरा दिया। दुबई में रविवार को मैच के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, विराट को देश के लिए खेलना पसंद है। वहीं कोहली ने कहा, 36 साल की उम्र में लंबा खेलने के लिए बहुत एनर्जी चाहिए।
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा, हमने कई गलतियां कीं, उन्हें सुधारना ही होगा। स्कोर अगर 280 से ज्यादा होता तो बेहतर रहता। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 241 रन बनाए, भारत ने 42.3 ओवर में 4 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
रोहित बोले- स्पिनर्स ने काम आसान बनाया
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमने गेंद के साथ अच्छी शुरुआत की। हमें पता था कि पिच और धीमी होगी, लेकिन हमने बैटर्स पर भरोसा दिखाया कि वे 240 बना लेंगे। कुलदीप, अक्षर और जडेजा को क्रेडिट जाता है, जिन्होंने काम आसान बनाया। शमी, हार्दिक और हर्षित ने भी अच्छी बॉलिंग की।
रिजवान और सऊद ने अच्छी पार्टनशिप की, हम बस गेम को पकड़ में रखने पर फोकस कर रहे थे। हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। लड़कों को पता है कि उनसे क्या उम्मीदें हैं। कई बार सिचुएशन मुश्किल हो जाती है, ऐसे में संयम रखना जरूरी होता है। हम एनालिसिस कर रहे हैं कि सामने वाले बैटर्स को किन गेंदबाजों से परेशानी होती है, मैं उन्हीं से बॉलिंग करवाता हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

IPL 2025: कोलकाता ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया, डी कॉक 97 रन पर नाबाद रहे

कोलकाता ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया, डी कॉक 97 रन पर नाबाद रहे गुवाहाटी। कोलकाता ने राजस्थान को 8 विकेट से हराकर आईपीएल में नफ्ली जीत हांसिल की। राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए जवाब में कोलकाता ने 17.3 ओवर में दो विकेट पर 153 […]

पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से रन से हराया

Punjab Kings vs Gujarat Titans IPL 2025 पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से रन से हराया UNN: पंजाब किंग्स ने डेथ ओवर्स में बेहतरीन बैटिंग और बॉलिंग के दम पर गुजरात टाइटंस को 11 रन से हरा दिया। IPL में नए कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ उतरी पंजाब ने 5 विकेट खोकर […]