कोविड हिट: यात्री वाहनों की बिक्री घटी

 

नई दिल्ली। कोविड से प्रेरित आर्थिक अस्थिरता ने पिछले महीने घरेलू यात्री वाहनों की मांग को मई 2019 के स्तर से कम कर दिया है। हालांकि, कम ब्याज दरों के साथ आधार प्रभाव और कुछ रुकी हुई मांग ने साल-दर-साल आधार पर मई 2021 में घरेलू मांग में तेजी दिखाई। यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 88,045 हो गई, जबकि 2020 की समान अवधि के दौरान बेची गई इकाइयों की तुलना में ये 33,546 तक सीमित थी। मई 2019 के स्तर के दौरान बेची गई 2,26,975 इकाइयों से मई के आंकड़े 61.2 प्रतिशत कम थे।
इस श्रेणी में कारों, उपयोगिता वाहनों और वैन के उप-खंड शामिल हैं। 2020 की समान अवधि में 14,460 इकाइयों से घरेलू बाजार में कुल 41,536 यात्री कारों की बिक्री हुई। उप-श्रेणी में 1,43,449 इकाइयों का ऑफ-टेक था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

फ़िज़िक्स वाला (पीडब्लू) लॉन्च करेगा 77 नए टेक-इनेबल्ड विद्यापीठ ऑफलाइन सेंटर्स

  फ़िज़िक्स वाला (पीडब्लू) लॉन्च करेगा 77 नए टेक-इनेबल्ड विद्यापीठ ऑफलाइन सेंटर्स: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अब और भी सुलभ फ़िज़िक्स वाला के अभी 126 विद्यापीठ और पाठशाला सेंटर्स हैं Indore: फ़िज़िक्स वाला (पीडब्लू), भारत की प्रमुख एडटेक कंपनी, उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देने के लिए शैक्षणिक वर्ष 25-26 में 77 नए ऑफलाइन टेक-इनेबल्ड लर्निंग सेंटर्स खोलने […]

Dhanteras 2024 : धनतेरस से पहले ही ज्वैलर्स की डिमांड में भारी गिरावट

  धनतेरस से पहले ही ज्वैलर्स की डिमांड में भारी गिरावट नई दिल्लीः भारत में आभूषणों के थोक और खुदरा विक्रेताओं का मानना है कि इस धनतेरस पर मांग कम रहेगी और खासतौर से मात्रा में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि भले ही सीमा शुल्क कम हो, लेकिन दिवाली के त्योहार से पहले पीली धातु […]