सलमान खान ने सिकंदर फिल्म के लिए फीस ली 120 करोड़
सलमान खान ने सिकंदर फिल्म के लिए फीस ली 120 करोड़
Mumbai: सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े और महंगे सितारों में से एक हैं, और यह बात उनकी आगामी फिल्म सिकंदर को लेकर एक बार फिर साबित हो रही है। सिकंदर 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में फिल्म का टीजर और गाना रिलीज हुआ था, जिसे देख सलमान के फैंस बेहद खुश हुए थे। फिल्म को बनाने में मेकर्स ने काफी पैसा खर्च किया है, और सबसे ज्यादा खर्च सलमान खान की फीस पर हुआ है। सलमान खान ने फिल्म सिकंदर के लिए बेहद मोटी फीस ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने फिल्म के बजट का एक तिहाई हिस्सा फीस के रूप में लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान ने सिकंदर के लिए करीब 120 करोड़ रुपये फीस ली है। वहीं, फिल्म का कुल बजट 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, और इसमें से एक तिहाई यानी लगभग 120 करोड़ रुपये सिर्फ सलमान की फीस में खर्च हुए हैं।