Sharvari Wagh in discussions about the film Munjya

फिल्म मुंज्या को लेकर चर्चाओं में शरवरी वाघ

 

Mumbai: अभिनेत्री शरवरी वाघ इन दिनों अपनी फिल्म मुंज्या को लेकर चर्चाओं में हैं। एक्ट्रेस तीन साल के लम्बे अंतराल के बाद एक बार फिर से सिनेमाई परदे पर वापसी करने जा रही हैं। इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है। तीन दिन पहले इसका टीजर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसन्द किया था। इसमें हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का है। ट्रेलर में ‘मुंज्या’ का कहर देखने को मिला है। ट्रेलर में चेटूकवाड़ी जगह की कहानी दिखाई गई है, यह जगह शापित है और जहां पर ‘मुंज्या’ की अस्थियां गढ़ी हैं, वह भी शापित है। ‘मुंज्या’ किसी ‘मुन्नी’ से शादी करना चाहता था, लेकिन शादी से पहले ही उसकी मौत हो जाती है। वह अपनी ये आखिरी इच्छा पूरा करना चाहता है। फिल्म में डर के साथ-साथ हंसी का भी जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। ‘मुंज्या’ सिर्फ सनसेट के बाद ही आता है। निर्माताओं ने ट्रेलर रिलीज करते हुए लिखा, “मुन्नी के लिए मुंज्या जान दे भी सकता है और ले भी सकता है।” इस फिल्म का डायरेक्शन आदित्य सरपोतदार ने किया है। दिनेश विजान और अमर कौशिक इस फिल्म के निर्माता हैं। योगेश चांदेकर ने इसकी कहानी लिखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने प्लेबैक सिंगिंग को कहा अलविदा, अच्छा चलता हूँ दुआओं में याद रखना..

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग को कहा अलविदा, अच्छा चलता हूँ दुआओं में याद रखना.. Mumbai: भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने करोड़ों संगीत प्रेमियों को चौंका दिया है। अपनी भावुक और दिल को छू लेने वाली आवाज से हर पीढ़ी के दिलों पर राज करने […]