बिग बॉस 18 में शामिल होने की वजह शिल्पा ने बताई,सुनकर चौंक गए लोग

 

बिग बॉस 18 में शामिल होने की वजह शिल्पा ने बताई,सुनकर चौंक गए लोग

Mumbai: फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर 80 और 90 की दशक में कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। किशन-कन्हैया, बेवफा सनम, गोपी किशन, खुदा गवाह, आंखें उनकी ऐसी ही कुछ फिल्में हैं। शादी के बाद शिल्पा ने फिल्मी दुनिया को बाय बोल दिया। अब उनकी बेटी 20 साल की हो चुकी है तो वह बिग बॉस 18 का हिस्सा बनी हैं। शिल्पा ने बिग बॉस हाउस में जाने से पहले बताया कि वह शो में क्यों आईं। शिल्पा बोलीं, ईमानदारी से कहूं तो मैं शो की बहुत बड़ी फैन हूं। जब भी मैं शो देखती तो मेरी बेटी बोलती कि मुझे जाना चाहिए।
शिल्पा ने बताया कि बिग बॉस में आने से पहले वह काम की तलाश में थीं। लोग उन्हें काम के लिए न कह रहे थे, यहां तक कि मिलने के लिए भी तैयार नहीं थे। शिल्पा ने बताया कि वह बिग बॉस में इसलिए आईं क्योंकि इस शो की बड़ी फैन हैं। शिल्पा आगे बताती हैं, घर के लोग बहुत खुश हैं कि मैं अंदर जा रही हू। मैं काम की तलाश में थी। बेटी 20 साल की हो गई है। पति काम के सिलसिले में ट्रैवल करते रहते हैं। मैं काम खोजने की कोशिश कर रही थी लेकिन हर कोई बोल रहा था कि काम नहीं है। मैं बिग बॉस इसलिए कर रही हूं कि प्रोफेशन से मैं एक्टर हूं, यह मेरा काम है और इससे बेटर प्लैटफॉर्म मेरे लिए क्या होगा। शिल्पा बोलीं, मैं काम की तलाश में थी लेकिन कोई फोन तक नहीं उठाता था, अगर उठाता तो बोल देता कि इंडस्ट्री में कुछ नहीं हो रहा। मेरा यह शो करने के मकसद ये है कि इसके बाद और काम मिले। मैं यहां फेक या डिप्लोमैटिक नहीं हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

विद्या बालन की फिल्म ‘कहानी’ के तेरह साल: 13 साल एक ऐसे किरदार के जो हर दायरा तोड़ गया

विद्या बालन की फिल्म ‘कहानी’ के तेरह साल: 13 साल एक ऐसे किरदार के जो हर दायरा तोड़ गया Mumbai: तेरह साल पहले, विद्या बालन कोलकाता की गलियों में एक नाजुक सी दिखने वाली विद्या बागची बनकर उतरीं—और बाहर निकलीं एक ऐसी ताकत बनकर, जिसने बॉलीवुड की कहानी कहने के अंदाज को हमेशा के लिए […]

पहली बार पर्दे पर होली सेलिब्रेट कर रहे सलमान

पहली बार पर्दे पर होली सेलिब्रेट कर रहे सलमान UNN: आखिरी बार ‘टाइगर 3’ (2023) में लीड रोल निभाते नजर आए सुपरस्टार सलमान खान, अब दो साल बाद अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. आमिर खान की ‘गजनी’ और अक्षय कुमार के साथ ‘हॉलिडे’ जैसी हिट्स दे चुके साउथ के डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास […]