Shivraj Singh Chauhan support base leader JP Nadda

शिवराज सिंह चौहान जैसे जनाधार वाले नेता को घर में नहीं बैठाया जा सकता- जेपी नड्डा

 

शिवराज सिंह चौहान जैसे जनाधार वाले नेता को घर में नहीं बैठाया जा सकता- जेपी नड्डा

नई दिल्‍ली : मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भविष्‍य की भूमिका को लेकर आज भी स्‍पष्‍टतौर पर कुछ साफ नहीं हुआ है, लेकिन स्‍वयं शिवराज सिंह की माने तो उन्‍हें दक्षिण भारत में संकल्‍प- यात्रा का काम दिया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी के राष्‍ट्रय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने शिवराज सिंह से मुलाकात के बाद कहा कि जेपी नड्डा ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान जैसे जनाधार वाले नेता को घर में नहीं बैठाया जा सकता। उन्हें जल्द ही नई जिम्मेदारी दी जाएगी।
चौहान ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी भूमिका देगी उस भूमिका में काम करेंगे। शिवराज सिंह चौहान राज्य में रहेंगे या फिर केन्द्र में जाएंगे इस सवाल का सवाल देते हुए सीएम ने कहा कि मैं राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी रहूंगा। उन्होंने कहा कि जो खुद के लिए कुछ मांगता है वह अच्छा इंसान नहीं है। शिवराज ने कहा- पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उनकी जो भी भूमिका तय करेगा, वह उसका निर्वहन करेंगे। एक कार्यकर्ता के नाते पार्टी जो भूमिका तय करेगी, वह मैं करूगा। जो पार्टी तय करेगी। हम राज्य में भी रहेंगे, केंद्र में भी रहेंगे। चौहान ने कहा कि वह अपनी भूमिका के बारे में नहीं सोचते हैं। उन्होंने कहा – मैं मेरे बारे में सोचता ही नहीं। जो अपने बारे में सोचता है वह अच्छा इंसान नहीं होता है। अगर आप एक बड़े मिशन के लिए काम करते हो तो पार्टी तय करती है कि आप कहां काम करोगे।
जब उनसे पूछा गया कि मध्य प्रदेश की बहनें उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाह रही हैं, चौहान ने कहा- बहन और भाई का प्यार अमर है। उसका किसी पद से कोई संबंध नहीं है। चौहान ने बातचीत के इस क में यह संकेत दिया कि पार्टी उन्हें दक्षिण के राज्यों में कोई बड़ी भूमिका दे सकती है। उन्होंने कहा- विकसित भारत यात्रा में कुछ जगह मुझे जाने को कहा जाएगा तो मैं दक्षिण के राज्यों में जाऊंगा। मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद के गठन से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी तय करेगी और सलाह मश्विरा जो होना था वह हो गया है। उन्होंने कहा कि भोपाल में आज विधायक दल की बैठक है और चूंकि सरकार गठन के बाद यह पहली बैठक है इसलिए उसमें उनका रहना आवश्यक है। मैं फिर आऊंगा और आप लोगों से मुलाकात करते रहूंगा।
शिवराज सिंह चौहान जैसे जनाधार वाले नेता को घर में नहीं बैठाया जा सकता- जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बयान दिया है कि शिवराज सिंह चौहान जैसे जनाधार वाले नेता को घर में नहीं बैठाया जा सकता है। उन्हें जल्द ही नई जिम्मेदारी दी जाएगी। हालांकि उन्होंने ये साफ नहीं किया है कि शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश में ही रहेंगे या फिर दिल्ली भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिवराज और वसुंधरा राजे सिंधिया जैसे 15 से 16 साल पुराने वरिष्ठ और जनाधार वाले नेता को घर नहीं बैठा सकते हैं। इन नेताओं ने साधारण कार्यकर्ता से इस मुकाम तक पहुंचे हैं। इनके बारे में चर्चा करके अच्छा काम दिया जाएगा। नड्डा ने साफ किया है कि किसी कार्यकर्ता को कौन सा काम देना है यह हमारी पार्टी तय करती है। हमारे यहां नेता तय नहीं करते हैं कि उन्हें कौन सी जिम्मेदारी मिलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

महाराष्ट्र : लैंडिंग के दौरान डिप्टी CM अजीत पवार का विमान क्रैश, उपमुख्यमंत्री पवार सहित 5 की मौत

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱महाराष्ट्र : लैंडिंग के दौरान डिप्टी CM अजीत पवार का विमान क्रैश, उपमुख्यमंत्री पवार सहित 5 की मौत – महाराष्ट्र में शोक की लहर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का बुधवार सुबह बारामती में प्लेन क्रैश में दर्दनाक निधन हो गया, जहां उनका विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो कर […]

एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग पीएम मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक के चौथे एडीशन का किया उद्घाटन नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक 2026 के चौथे एडीशन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा […]