शिवराज सिंह देश के लाड़ले, किसानों के भी लाड़ले बनेंगे

 

शिवराज सिंह देश के लाड़ले, किसानों के भी लाड़ले बनेंगे

किसान आंदोलन के बीच राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने की तारीफ

भोपाल । राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने दो दिन पहले ही किसान आंदोलन के मुद्दे पर केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथ लिया था। अब सभापति का मिजाज बदला-बदला नजर आया और उन्होंने शिवराज की तारीख की। किसान एक बार फिर आंदोलन कर रहे हैं और दिल्ली आने की कोशिश में जुटे हैं। इस बीच, राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की। शंभू बॉर्डर पर जुटे किसानों का मुद्दा राज्यसभा में उठा तो सभापति ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान देश के लाड़ले हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि वे किसानों के भी लाड़ले बनेंगे। अपने नाम के अनुरूप काम करेंगे।
सभापति ने कांग्रेस के रुख पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे खुशी होती कि जयराम रमेश किसानों के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाते और चर्चा करते। मैं बता दूं कि मंत्री (शिवराज सिंह चौहान) आते समय और जाते समय भी मेरे साथ थे और मुझे विश्वास है कि जो व्यक्ति देश में लाड़ला के नाम से जाना जाता था, वह किसान का भी लाड़ला होगा। मुझे उम्मीद थी कि जयराम रमेश सवाल पूछेंगे और अच्छा लगेगा कि एक स्थगन प्रस्ताव किसान मुद्दे पर भी आएगा, लेकिन नहीं आया।
लाड़ली के नाम से थी शिवराज की पहचान
राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनखड़ ने कहा कि मंत्री जी आते-जाते समय मेरे साथ थे। मैंने मंत्री जी से कहा और मैं आश्वस्त हुआ जिस आदमी की पहचान देश में लाड़ली के नाम से थी वो किसान का लाडला होगा। मैं पूरी तरह आशावान हूं कि ऊर्जावान मंत्री अपने नाम शिवराज के अनुरूप, ये करके दिखाएंगे। जयराम रमेश से मुझे उम्मीद थी कि वो कोई प्रश्न पूछेंगे। बड़ा अच्छा लगता अगर एक बार भी एडजर्नमेंट मोशन आता। लेकिन एक भी प्रश्न आया नहीं। आज मैंने आपका नामांकन कर दिया है किसान के लाड़ले।
किसान का पूरा उत्पाद एमएसपी पर खरीदेंगे
जयराम रमेश के सवाल पर शिवराज ने कहा- मैं रमेश जी का बहुत आदर करता हूं। उन्होंने पूछा है कि एमएसपी को लेकर मेरी राय क्या है। बहुत पवित्र राय है। हम लागत की 50 पर्सेंट से ज्यादा एमएसपी तय करेंगे और खरीदेंगे भी। कांग्रेस की जब सरकार थी कभी एमएसपी पर खरीदी नहीं की। मेरे लिए किसान की सेवा भगवान की पूजा है। यही मानकर उनकी सेवा में निरंतर लगे रहेंगे। एमएसपी पर उत्पाद खरीदा है और अब भी पूरा उत्पाद खरीदेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Kotak Neo : कोटक नियो ने आयोजित किया ट्रेडर्स कैफे (indore madhya pradesh) इंदौर में

Kotak Neo : कोटक नियो ने आयोजित किया ट्रेडर्स कैफे (indore madhya pradesh) इंदौर में कोटक सिक्योरिटीज़ की पहल से मिलेगा सीखने का नया अनुभव, ट्रेडर्स के लिए रियल टाइम जुड़ाव और मार्केट से होगी सीधी बातचीत इंदौर : कोटक सिक्योरिटीज़ के डिजिटल ट्रेडिंग ऐप, कोटक नियो ने इंदौर में अपने फ्लैगशिप ट्रेडर-कनेक्ट इनिशिएटिव- ट्रेडर्स […]

Madhya Pradesh T20 League 2025 Gwalior : Dr. सुशीम पगारे जियो हॉटस्टार (JioHotstar ) पर कमेंट्री करेंगे

Madhya Pradesh T20 League 2025 Gwalior  Dr. सुशीम पगारे जियो हॉटस्टार (JioHotstar ) पर कमेंट्री करेंगे इंदौर । ग्वालियर में खेले जा रहे मध्यप्रदेश लीग टी20 (T20) टूनार्मेंट में Dr.सुशीम पगारे भी कमेंट्री करते नजर आएंगे।टूनार्मेंट का प्रसारण जियो हॉटस्टार (JioHotstar ) पर किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ खेल समीक्षक Dr. सुशीम पगारे […]