Sinner beats Zverev to win Vienna Open title

सिनर ने ज़्वेरेव को हराकर वियना ओपन खिताब जीता

सिनर ने ज़्वेरेव को हराकर वियना ओपन खिताब जीता

रोम । इटली के जैनिक सिनर ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज़्वेरेव को फाइनल में 3-6, 6-3, 7-5 से हराकर दूसरी बार विएना ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीता है। इस जीत के साथ ही सिनर ने इस सत्र का अपना चौथा खिताब जीता है। वहीं अब तक इस खिलाड़ी ने करीब 22 खिताब जीते हैं। इस जीत के साथ सिनर ने इनडोर हार्ड कोर्ट पर लगातार 21 मैच जीत लिए हैं। सिनर के लिए फाइनल असान नहीं रहा। ज़्वेरेव ने पहला सेट 6-3 से अपने नाम किया। सिनर ने इसके बाद दूसरे सेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6-3 से जीत दर्ज कर मैच बराबरी पर ला दिया। तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ पर सिनर ने 5-5 से ये सेट जीतकर मैच पर कब्जा कर लिया। बैकहैंड जीत के बाद उत्साहित सिनर ने कहा, “शुरुआत मेरे लिए मुश्किल रही पर मैं मानसिक रूप से मजबूत बना रहा। तीसरा सेट थोड़ा कठिन था पर अंत में मुझे जीत मिल।” सिनर ने इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन भी जीत था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

India Vs Newzeland T-20 : भारत ने 10 ओवर में ही जीता मैच, न्यूजीलैंड पस्त

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱India Vs Newzeland T-20 : भारत ने 10 ओवर में ही जीता मैच, न्यूजीलैंड पस्त UNN: गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में रनों की सुनामी देखने को मिली। भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को बुरी तरह रौंद दिया है। टीम इंडिया ने 154 रनों के लक्ष्य को मात्र […]

बांग्लादेश की निकली अकड़… T20 वल्र्ड कप से हुआ बाहर

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱बांग्लादेश की निकली अकड़… T20 वल्र्ड कप से हुआ बाहर -आईसीसी ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को किया टूर्नामेंट में शामिल नई दिल्ली । आईसीसी ने बांग्लादेश को आइना दिखाते हुए टी20 विश्व कप 2026 से बाहर कर दिया है। शनिवार को आईसीसी ने आधिकारिक पत्र जारी कर बांग्लादेश को […]