Meghalaya Honeymoon Murder Case : शादी धोखा और अफेर : राजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री , सोनम ने ही कराई पति राजा की हत्या
Meghalaya Honeymoon Murder Case : शादी धोखा और अफेर : राजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री , सोनम ने ही कराई पति राजा की हत्या
इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री में शिलॉन्ग से लापता पत्नी सोनम रघुवंशी को गाजीपुर के एक ढाबे से पुलिस ने अचेत अवस्था में गिरफ्तार किया है।
Indore: सोनम ने अपनी मां को फोन कर अपनी लोकेशन बताई थी और कहा कि वह गाजीपुर में है, ढाबे पर मौजूद है और उसे वहां से तुरंत ले जाए। सोनम को अचेत अव्सथा में देखकर पुलिस उसका मेडिकल टेस्ट करवाएगी। बता दें कि राजा और सोनम हनीमून के लिए शिलॉन्ग गया था, जहां दोनों लापता हुए थे। उसके बाद 2 जून को राजा की लाश बरामद की गई थी लेकिन सोनम गायब थी। इस बारे में मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा का भी बयान सामने आया था, जिसमें वह मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिलने की बात कह रहे थे।
गाजीपुर रवाना हुई इंदौर पुलिस
आगे की जांच के लिए इंदौर पुलिस टीम गाजीपुर पहुंच रही है जहां से सोनम को गिरफ्तार किया गया है। सोनम की गिरफ्तारी और मेडिकल जांच ने मर्डर मिस्ट्री में कई नए सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही इस पूरे मामले की पूरी सच्चाई सामने ले आएगी। साथ ही, पुलिस ने यह भी साफ किया है कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी आरोपियों को सजा मिलेगी।
राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी. शादी के ठीक नौ दिन बाद 20 मई को दोनों हनीमून पर मेघालय पहुंचे थे. 23 मई को शिलांग के नोंग्रियाट गांव में डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज घूमने के बाद दोनों अचानक लापता हो गए. उनकी किराए की स्कूटी 24 मई को सोहरा के पास लावारिस हालत में मिली थी.
बता दें कि सोनम की मां ने मीडिया से बातचीत में कहा सोनम ने खुद फोन कर बताया कि वे गाजीपुर में एक ढाबे पर मौजूद है,और वहां पर आकर उसे ले जाए,ले जाया जाएं, जिसके बाद गाजीपुर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मेघालय पुलिस ने मर्डर केस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी अभी बाकी है।