सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेन्ट और सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेन्ट ने लॉन्च किया ‘सोनी एंटरटेनमेन्ट टैलेंट वेंचर्स इंडिया’

 

सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेन्ट और सोनी एंटरटेनमेन्ट के इस साझा वेंचर में एक्टर्स, म्यूजिशियंस, खिलाड़ी, भारत में गेमर्स और कंटेंट क्रियेटर्स को को-वेंचर करने, मेटावर्स सॉल्यूशंस, ब्रांड साझीदारी और मैनेजमेंट का मौका मिलेगा

फॉक्स स्टार स्टूडियोज इंडिया के पूर्व सीईओ, विजय सिंह को नया सीईओ बनाया गया है

मुंबई – सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेन्ट और सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेन्ट ने आज एक नई एंटरटेनमेन्ट कंपनी, ‘सोनी एंटरटेनमेन्ट टैलेंट वेंचर्स इंडिया’ (एसईटीवीआई) के गठन की घोषणा की। यह भारत में मीडिया टैलेंट के लिये वेंचर्स तैयार करने पर केंद्रित है। भारत में सोनी समूह के लिये पहले आधिकारिक क्रॉस-कॉरपोरेशन संयुक्त वेंचर में, एसईटीवीआई दोनों कंपनियों की विशेषज्ञता और वैश्विक पहुंच को मिलाकर, निवेश के अवसरों, साझेदारी, मेटावर्स सॉल्यूशंस और टैलेंट के लिये ज्यादा का निर्माण करने, भारत में कॉमर्शियल टैलेंट और स्टार-पावर के विशाल पूल का लाभ उठा रही है । भारत 2030 तक तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार बनने की राह पर है और दुनिया में सबसे बड़े लोकल-लैंग्वेज कंटेंट को तैयार करने के लिये इकोसिस्टम में से एक है।
सोनी ग्रुप की अलग-अलग सेक्टर्स में काफी गहरी पहुंच है। सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेन्ट, महत्वपूर्ण उपस्थिति के साथ भारत की प्रमुख रिकॉर्ड कंपनी है। इसका विस्तार बॉलीवुड, तमिल ओएसटी और कई सारे जोनर में हैं, जिसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पॉप भी शामिल है। सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेन्ट में भारत में 8000 शहरों में, 170 परिवारों के 700 मिलियन दर्शकों के साथ सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स ब्रॉडकास्ट डिविजन के रूप में; सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस, एक फिल्म प्रोडक्शन स्टूडियो; तेजी से बढ़ता डिजिटल स्ट्रीमिंग और ओटीटी बिजनेस और सोनी लिव शामिल किया हैं।
एसईटीवीआई द्वारा प्रस्तुत टैलेंट को सोनी प्लेस्टेशन और सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे व्यापक सोनी ग्रुप में संभावित साझेदारी और वैश्विक अवसरों से भी लाभ होगा।
एशिया और मध्य पूर्व में कॉर्पोरेट स्ट्रैटजी और मार्केट डेवलपमेंट, सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट के प्रेसिडेंट श्रीधर सुब्रमण्यिम ने कहा, “एसईटीवीआई हमारी विशेषज्ञता, गहरे स्थानीय संबंधों और वैश्विक पहुंच का लाभ उठायेगा ताकि प्रतिभाओं को बड़े पैमाने पर घरेलू ब्रांड बनने और उनकी रचनात्मक और व्यावसायिक क्षमता का पूरी तरह से पता चल सके।” “डिजिटल क्रांति और भारत की अनूठी स्टार्ट-अप संस्कृति बड़े अवसर लाती है और एसईटीवीआई की भूमिका अपने फैन्स को रोमांचक नये तरीके से तैयार करने और उनकी सेवा करने के लिये प्रतिभा के साथ साझेदारी करने की होगी। सैनफोर्ड पैनिच, प्रेसिडेंट, सोनी पिक्चर्स मोशन पिक्चर ग्रुप का कहना है, “भारत में सोनी ग्रुप का इकोसिस्टम, टैलेंट को प्रमाणिक तरीके से अपना ब्रांड बनाने के लिये दूरगामी और अनूठे अवसरों की पेशकश कर रहा है।”
श्रीधर सुब्रमण्यिम, सैनफोर्ड पंच, और एन.पी. सिंह (प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया) में एसईटीवीआई के निदेशक मंडल शामिल हैं और विजय सिंह सीईओ के रूप में नई कंपनी का नेतृत्व करेंगे।
विजय सिंह को एसईटीवीआई का सीईओ बनाया गया है
सिंह 2010 से 2020 तक एक दशक से अधिक समय तक फॉक्स स्टार स्टूडियोज में सीईओ के रूप में शामिल हुए। इससे पहले, वे लंदन में टेटली ग्रुप में विकासशील बाजारों के प्रबंध निदेशक थे और इस भूमिका में म्यूजिक इंडस्ट्री का अनुभव भी लेकर आये। वे पहले, 1996 से 2002 तक सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट इंडिया का नेतृत्व कर चुके हैं। विजय सिंह कहते हैं, “हम चाहते हैं कि प्रतिभाओं के लिये पैसे बनाने और विरासत का निर्माण करने में सलाहकार के रूप में काम करें। साथ ही भारत तथा दुनिया में पैसा कमाने के सबसे बेहतर अवसरों को अनलॉक कर सकें।” “इस नये वेंचर का नेतृत्व करना बेहद रोमांचक अनुभव है और आने वाले सालों में प्रतिभाओं के सपनों को पूरा करने के लिये उनके साथ काम करने का इंतजार है।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यह IPO, 26 नवंबर को बंद

  इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यह IPO, 26 नवंबर तक आवेदन का मौका Mumbai:  अगर आप इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है। डिफेंस सॉल्यूशन प्रोवाइडर सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स (C2C Advanced Systems) का IPO कल, 22 नवंबर से खुलने जा रहा है। इस […]

Pratik Gandhi and Divyenndu bring firefighters’ heroism to screen in ‘Agni’ trailer – Watch Trailer

  Pratik Gandhi and Divyenndu bring firefighters’ heroism to screen in ‘Agni’ trailer  Amazon Prime Video’s next big release, was unveiled at a star-studded event at the JW Marriott in Juhu, Mumbai.   Mumbai: The trailer launch event saw the presence of the film’s key cast and crew, including Pratik Gandhi, Divyenndu, Jitendra Joshi, Saiyami […]