UP : जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सपा को लगा झटका

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में समाजवादी पार्टी को करारा झटका लगा है। दरअसल यूपी के कई जिलों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना और कुछ जगह तो सपा के उम्मीदवारों को प्रस्तावक ही ना मिलना, पार्टी के लिए काफी शर्मसार वाली स्थिति रही। ऐसे में पार्टी नेतृत्व ने खराब प्रदर्शन को देखते हुए 11 जिलाध्यक्षों पर गाज गिरा दी है। बता दें कि यूपी में गोरखपुर, भदोही, गोंडा समेत 11 जिले ऐसे में हैं जहां पर समाजवादी पार्टी ने अपने जिलाध्यक्षों को कार्यमुक्त कर दिया है। वहीं जिन जिलों में सपा ने अपने जिलाध्यक्षों को बर्खास्त किया है, उनमें गोरखपुर, मुरादाबाद, झांसी, आगरा, गौतमबुद्ध नगर, मऊ, बलरामपुर, श्रावस्ती, भदोही, गोंडा और ललितपुर शामिल हैं। बता दें इन जिलों के जिलाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया है। पद से हटाने का आधिकारिक आदेश भी सपा की तरफ से जारी कर दिया गया है। जिन 11 जिलों के जिलाध्यक्षों को समाजवादी पार्टी ने हटाया है, उनमें से 10 जिले ऐसे हैं, जहां सपा के उम्मीदवार पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन भी नहीं कर पाए। जिसमें गौतमबुद्धनगर, मुरादाबाद, आगरा, ललितपुर, झांसी, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, मऊ, गोरखपुर शामिल हैं। माना जा रहा है कि इसमें स्थानीय जिलाध्यक्षों की भी कमी है। जिसकी वजह से सपा प्रत्याशी नामांकन नहीं कर पाए। यही वजह है कि समाजवादी के प्रदेश अध्यक्ष ने इन जिलाध्यक्षों को पद से हटा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Lok Sabha Election 2024: पहले चरण के बाद भाजपा का दावा : देश में PM मोदी की लहर – सुधांशु त्रिवेदी

  Lok Sabha Election 2024: पहले चरण के बाद भाजपा का दावा : देश में PM मोदी की लहर – सुधांशु त्रिवेदी नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान संपन्न होने के बाद भाजपा ने बड़ी जीत […]

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को घेरा, बोले-नहीं पूरा हुआ एक भी वादा

  किशनगंज । बिहार के चुनावी मैदान में शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी उतर गए। खड़गे ने किशनगंज के बहादुरगंज स्थित लोहागाड़ा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2014 का चुनाव हो या 2019 का चुनाव, जितने भी वादे […]