Madhya Pradesh: विशेष पुलिस महानिदेशक डॉं. वरूण कपूर (Dr. Varun Kapoor) नई दिल्ली में सम्मानित
Madhya Pradesh: विशेष पुलिस महानिदेशक डॉं. वरूण कपूर (Dr. Varun Kapoor) नई दिल्ली में सम्मानित
इंदौर। मध्य प्रदेश पुलिस के विशेष पुलिस महानिदेशक डॉं. वरूण कपूर विगत 13 वर्षों से सायबर सुरक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे हैं । इस दौरान इस क्षेत्र में उन्होंने 5 विश्व कीर्तिमान स्थापित किये । साथ-साथ सायबर सुरक्षा के क्षेत्र में दो पीएचडी एवं दो डी.लिट. की उपाधी भी प्राप्त की हैं । यह एक विशिष्ट उपलब्धि है जो इस देश में ही नहीं, अपितु विश्व में किसी पुलिस अधिकारी के पास संभवत: नहीं होगी । उनके इन उत्कृष्ट कार्यों को दृष्टिगत रखते हुये देश एवं एशिया की सबसे बड़ी
सीआरआएसबीओएक्स द्वारा उन्हें राष्ट्रीय स्तर के गौरवपूर्ण पुरस्कार से सम्मानित करने हेतु विगत 16 अक्टुबर 2024 को नई दिल्ली आमंत्रित किया गया । इस संस्था का मुख्यालय गुजरात के अहमदाबाद शहर में है और उनके द्वारा नई दिल्ली स्थित होटल में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह में डॉं. वरूण कपूर (Dr. Varun Kapoor) को भारत के लिए अच्छा काम करने पर पुरस्कार से सम्मानित किया गया । डॉ. कपूर को पब्लिक सर्विस एंड गर्वनेंस के क्षेत्र में विजेता घोषित करते हुये यह पुरस्कार प्रदान किया गया । डॉं. कपूर को यह पुरस्कार भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय के राज्यमंत्री डॉं. राजभूषण चौधरी, कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुण्डुराव एवं पद्मश्री सावजी ढोलकिया द्वारा प्रदान किया गया।