स्क्वॉड्रन लीडर मोहना सिंह ने रचा इतिहास, स्वदेशी लड़ाकू विमान LCA Tejas की पहली महिला फाइटर पायलट बनीं

 

स्क्वॉड्रन लीडर मोहना सिंह ने रचा इतिहास, स्वदेशी लड़ाकू विमान LCA Tejas की पहली महिला फाइटर पायलट बनीं

नई दिल्लीः भारतीय वायुसेना की स्क्वॉड्रन लीडर मोहना सिंह ने LCA Tejas फाइटर जेट उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं। मोहना सिंह की उस कामयाबी ने वायुसेना में महिलाओं के लिए नए द्वार खोल दिए हैं। मोहना 8 साल पहले फाइटर स्ट्रीम में शामिल हुईं थीं। ये अवनी चतुर्वेदी और भावना कांत के साथ फाइटर स्ट्रीम में आई थीं। तीनों पायलट शुरुआती दिनों में वायु सेना के विभिन्न लड़ाकू विमानों पर उड़ान भरते थे। अब Su-30MKi और LCA तेजस के रेगुलर फ्लीट में शामिल हैं। भारतीय वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर एयरफोर्स है। इसमें फिलहाल 20 महिला फाइटर पायलट्स हैं। साल 2016 में महिलाओं के लिए वायुसेना ने अपना फाइटर स्ट्रीम खोला था। वायुसेना ने इसके साथ ही अपने सभी स्ट्रीम्स में महिलाओं को आगे आने का मौका दिया। पिछले साल 2 दिसंबर को वायुसेना ने नॉन-ऑफिसर कैडर में 153 अग्नीवीर वायु (महिला) को शामिल किया। इनकी ट्रेनिंग कर्नाटक के बेलगावी एयरमेन ट्रेनिंग स्कूल में हुई। इसके अलावा 2280 रीक्रूट्स वायुसेना में शामिल हुए। वायुसेना ने महिलाओं को एलीट कमांडो ग्रुप गरुड़ में भी शामिल होने का मौका दिया है। शर्त यही है कि उसकी चयन प्रक्रिया पूरी करनी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट,Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन

  Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन एयर इंडिया और इंडिगो तलाश रही संभावनाएं, सिंगापुर फ्लाइट के लिए भी चल रही तैयारी 11 महीनें पहले सांसद शंकर लालवानी ने भी भेजा था बैंकॉक और सिंगापुर फ्लाइट के लिए […]

गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप, अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी

  गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप, अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी Mumbai: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी बड़ी मुश्किलों में घिर गए हैं। अमेरिका में उन पर अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। इस मामले में अमेरिकी कोर्ट में सुनवाई हुई और उनके खिलाफ […]