नेपाल गृह मंत्रालय का सख्त निर्देश- अगर किया भारत विरोधी प्रदर्शन या जलाया मोदी का पुतला तो होगी जेल

नई दिल्ली। भारत सरकार के खिलाफ नेपाल में प्रदर्शन करना अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। दरअसल नेपाल सरकार ने पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर सख्ती करने के आदेश दिए हैं। नेपाल में अब नई सरकार का गठन किया चुका है। जिसके बाद से सत्तारूढ़ गठबंधन दल माओवादी और समाजवादी पार्टी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं द्वारा भारत विरोधी प्रदर्शन किया गया। नेपाल की सरकार ने इस पर जरा भी लापरवाही दिखाए बिना भारतीय प्रधानमंत्री का पुतला जलाए जाने की घटना पर गंभीरता से एक्शन लिया है। सरकार की तरफ से नेपाल गृह मंत्रालय ने 24 घंटे के अंदर-अंदर दो बार वक्तव्य भी जारी कर दिया है। जिसके अनुसार नेपाल में भारत विरोधी प्रदर्शन करने और प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाए जाने पर सख्त ऐतराज जताया गया है, इसके साथ ही कानूनी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी गई है। गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए वक्तव्य में कहा गया है कि अगर किसी शख्स ने पीएम मोदी का पुतला जलाया तो उसे जेल भेज दिया जाएगा। साथ ही आदेश दिया है कि, ‘पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि हमारे मित्र राष्ट्र के प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाया जा रहा है। उनके खिलाफ नारेबाजी की जा रही है, जुलूस प्रदर्शन किया जा रहा है, पुतला दहन किया जा रहा है। इस तरह की निंदनीय घटना को लेकर गृह मंत्रालय गंभीर आपत्ति जाहिर करता है। इस पर नेपाल के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि, ‘नेपाल अपनी भूमि पर किसी भी हालत में अपने मित्र राष्ट्र के विरोध में प्रयोग नहीं होने देने के लिए प्रतिबद्ध है। पड़ोसी देश के स्वाभिमान और सम्मान को आंच पहुंचे इस तरह की किसी भी हरकत को माफ नहीं किया जा सकता है। इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने चेतावनी भी जारी की है। जारी की गई चेतावनी में यह भी कहा गया है कि पड़ोसी देश के खिलाफ होने वाले नारे जुलूस प्रदर्शन और विरोध सभा नहीं करने की अपील करते हुए इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

मास्टरकार्ड द्वारा किए गए नए शोध : मिलेनियल्स से जेन ज़ी तक, एक नए दौर के उद्यमियों की क्रांति

मास्टरकार्ड द्वारा किए गए नए शोध : मिलेनियल्स से जेन ज़ी तक, एक नए दौर के उद्यमियों की क्रांति युवा भारतीय महिलाओं में बढ़ती उद्यमशीलता की लहर, अपना व्यवसाय शुरू करने का बढ़ता जुनून Mumbai: दुनिया भर में, खासतौर पर युवा महिलाओं में उद्यमशीलता की भावना तेज़ी से बढ़ रही है। महिलाएं अपने सपनों को […]

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद अब हुआ आतंकी हमला, आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद अब हुआ आतंकी हमला, आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया पेशावर: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक जांच चौकी पर आतंकी हमले को नाकाम कर दिया और 10 आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षा सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी है। ‘जियो न्यूज’ ने […]