Sunrise Cricket Academy defeated JK Cricket Academy

सनराइज क्रिकेट अकादमी ने जेके क्रिकेट अकादमी को 161 रनों से हराया

 

चंडीगढ़। आईवीसीए क्रिकेट अकादमी मे खेले गए मुकाबले मे सनराइज क्रिकेट अकादमी जीरकपुर ने जेके क्रिकेट अकादमी बलटाना को 161 रनों से हराकर फर्स्ट अरुण शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट मे जीत दर्ज की। सनराइज ने पहले खेलते हुए विश्वजीत के 66 रन,कबीर के 58 रन व अर्णव बंसल के 53 रनों की पारी की बदौलत 36.3ओवर मे सभी विकेट खोकर 296 रन बनाए।
जे के की तरफ से पार्थ शर्मा ने 50 रन देकर 4 विकेट व किरणदीप व गणेश ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में जे के अकादमी की पूरी टीम 30.4 ओवर मात्र 135 रनों पर सिमट गई। जिसमें कमल ने 31 व पार्थ ने 20 रनों की पारी खेली।
विजेता टीम की तरफ से देवव्रत ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर 5 विकेट झटके व सौरभ तथा अर्णव ने 2-2 विकेट झटके। मैच मे बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए देवव्रत Bikhta को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

India Vs Newzeland T-20 : भारत ने 10 ओवर में ही जीता मैच, न्यूजीलैंड पस्त

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱India Vs Newzeland T-20 : भारत ने 10 ओवर में ही जीता मैच, न्यूजीलैंड पस्त UNN: गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में रनों की सुनामी देखने को मिली। भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को बुरी तरह रौंद दिया है। टीम इंडिया ने 154 रनों के लक्ष्य को मात्र […]

बांग्लादेश की निकली अकड़… T20 वल्र्ड कप से हुआ बाहर

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱बांग्लादेश की निकली अकड़… T20 वल्र्ड कप से हुआ बाहर -आईसीसी ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को किया टूर्नामेंट में शामिल नई दिल्ली । आईसीसी ने बांग्लादेश को आइना दिखाते हुए टी20 विश्व कप 2026 से बाहर कर दिया है। शनिवार को आईसीसी ने आधिकारिक पत्र जारी कर बांग्लादेश को […]