रोहमन के साथ हाथों में हाथ डाले नजर आईं सुष्मिता सेन

 

मुंबई । हाल ही हुई एक दीवाली पार्टी में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपने एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ हाथों में हाथ डाले नजर आईं तो सब हैरान रह गए। ऐसा लग रहा है कि सुष्मिता और रोहमन शॉल दोबारा साथ आ गए हैं और उन्होंने अपना रिलेशनशिप कन्फर्म कर दिया है।
लुक की बात करें तो सुष्मिता ब्लैक साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने मिनिमल मेकअप, ओपन हेयर्स, चोकर नेकलेस से लुक को पूरा किया था।वहीं रोहमन व्हाइट कुर्ता पजामा के साथ ग्रीन ब्लेजर पहने हैंडसम दिखे। साड़ी में सुष्मिता को चलने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए रोहमन शॉल उनका हाथ पकड़े नजर आए।
सुष्मिता सेन हंस रही थीं और रोहमन शॉल ने उन्हें बेहद करीब पकड़ा हुआ था। इतना ही नहीं रोहमन सुष्मिता का पल्लू संभालते भी नजर आए। मालूम हो कि दोनों का रिश्ता 2018 में तब शुरू हुआ था, जब रोहमन ने सुष्मिता को 2018 में इंस्टाग्राम पर मैसेज किया था।दिसंबर 2021 में सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया के जरिए अनाउंस किया था कि वह और रोहमन शॉल अलग हो गए हैं। लेकिन अब सामने आई तस्वीरें कुछ और ही बयान कर रही हैं। खैर सुष्मिता-रोहमन रिलेशन में हैं या नहीं ये तो दोनों ही बता सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

सैयामी खेर ने काम से लिया ब्रेक, ऑस्ट्रेलिया में सारा तेंदुलकर और दोस्तों के साथ कर रहीं एन्जॉय

सैयामी खेर ने काम से लिया ब्रेक, ऑस्ट्रेलिया में सारा तेंदुलकर और दोस्तों के साथ कर रहीं एन्जॉय Mumbai: सैयामी खेर इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में अपनी ट्रिप का भरपूर आनंद ले रही हैं और अपनी बकेट लिस्ट के बड़े-बड़े सपनों को पूरा कर रही हैं। क्रिकेट के प्रति उनके प्यार और एडवेंचर के जुनून ने […]

मुश्किलों को पार करने में ही है.…जीत का असली मजा – फिल्म व टीवी अभिनेत्री – Kirti Choudhary (कीर्ति चौधरी )

मुश्किलों को पार करने में ही है.…जीत का असली मजा – फिल्म व टीवी अभिनेत्री कीर्ति चौधरी 26 दिसंबर को रिलीज होगी कीर्ति चौधरी की 30 एपिसोड की वेबसीरीज रफू मिस इंदौर मॉडलिंग कॉम्पिशन से शुरुआत हुई, इसके बाद मिस दीवा का खिताब भी जीता इंदौर। मुझे गर्व है, कि मैं इंदौर की बेटी हूं। […]