Team India is winning every match because of bowling Sidhu

पहली बार गेंदबाजी के कारण टीम इंडिया जीत रही हर मैच : नवजोत सिंह सिद्धू

 

न्यूयॉर्क : आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में संयुक्त राज्य अमेरिका पर भारत की जीत के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय गेंदबाजी लाइन-अप की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पहली बार है कि भारत ने सभी मैच जीते हैं। टीम इंडिया ने अब तक उत्कृष्ट गेंदबाजी के कारण लीग स्टेज पर विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशानी में डाला है। भारत ने सुपर 8 में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है और वर्तमान में चल रहे मेगा इवेंट के ग्रुप ए में वह शीर्ष पर है। सिद्धू ने एक शो के दौरान कहा कि भारत की बल्लेबाजी हमें लंबे समय से मैच जिता रही है। हालांकि, यह पहली बार है कि गेंदबाजी ने भारत को हर मैच में जीत दिलाई है। मेरे लिए सकारात्मक बात यह है कि भारतीय टीम एक झुंड के रूप में खेल रही है। भेड़िये हमेशा झुंड में शिकार करते हैं। अब यह एक जोड़ी नहीं है, यह अब एक झुंड बन गया है, यह पांच या छह लोगों का झुंड है और कोई न कोई हर बार अपना हाथ उठाता है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने जोर देकर कहा कि हम हर बार बुमराह के बारे में बात करते हैं लेकिन जब अर्शदीप दूसरे छोर से गेंदबाजी करते हैं तो बुमराह दोगुना मजबूत हो जाते हैं। एक बार जब अर्शदीप ने पहले ओवर में 2 विकेट ले लिए, तो वे (यूएसए) वहां से कभी उभर नहीं सके। अकेले बुमराह और अकेले अर्शदीप कुछ भी नहीं हैं, हार्दिक पंड्या भी इनकी पावर बढ़ाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

डोमेस्टिक क्रिकेट में चमके मोहम्मद सिराज, शानदार गेंदबाजी के बाद खेल भावना से जीता दिल

डोमेस्टिक क्रिकेट में चमके मोहम्मद सिराज, शानदार गेंदबाजी के बाद खेल भावना से जीता दिल नई दिल्ली । भारतीय टी20 टीम में फिलहाल जगह न मिलने के बावजूद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मैदान पर खुद को साबित करने में जुटे हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से मिले इस छोटे ब्रेक का उन्होंने सकारात्मक इस्तेमाल किया है […]

कोलकाता में लियोनल मेसी की 70 फुट ऊंची प्रतिमा का भव्य अनावरण

कोलकाता में लियोनल मेसी की 70 फुट ऊंची प्रतिमा का भव्य अनावरण कोलकाता । अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर और विश्व फुटबॉल आइकन लियोनल मेसी ने कोलकाता में अपनी 70 फुट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल माध्यम से अनावरण किया। यह प्रतिमा शहर के प्रमुख आकर्षण बिग बेन और फुटबॉल लीजेंड डिएगो माराडोना की प्रतिमा के समीप […]