रश्मिका का ‘श्रीवल्ली’ लुक दिखाते हुए टीज़र जारी

 

Mumbai: बीते दिनों पहले निर्माताओं ने इसका एक टीजर और गीत पुष्पा-पुष्पा को जारी किया था। मैथरी मूवी मेकर्स ने अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म का रश्मिका मंदाना का श्रीवल्ली पोस्टर जारी किया, जिसमें दूसरे गाने की घोषणा की गई थी। आज निर्माताओं ने दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाते हुए फिल्म के दूसरे गीत अंगारों (द कपल सॉन्ग) का प्रोमो रिलीज कर दिया है। दरअसल मेकर्स ने फिल्म के सेट से रश्मिका मंदाना का ‘श्रीवल्ली’ लुक दिखाते हुए एक दिलचस्प टीज़र जारी किया है। प्रोमो से पता चलता है कि ये गाना सामी सामी की तरह एक रोमांटिक नंबर होने वाला है। जिसमें अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा राज और रश्मिका मंदाना यानी श्रीवल्ली के बीच प्यार देखने को मिलने वाला है। इस गीत को देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है, बोल चंद्र बोस ने लिखे हैं और श्रेया घोषाल ने इसे गाया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, द कपल सॉन्ग अनाउंसमेंट वीडियो पहला गाना पुष्पा पुष्पा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और फिल्म की पॉपुलैरिटी हर जगह दिखाई दे रही है। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर दर्शकों में उत्साह हर दिन बढ़ता जा रहा है। अल्लू अर्जुन पुष्पा 2: द रूल की वर्ल्डवाइड रिलीज़ की तैयारी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

मुश्किलों को पार करने में ही है.…जीत का असली मजा – फिल्म व टीवी अभिनेत्री – Kirti Choudhary (कीर्ति चौधरी )

मुश्किलों को पार करने में ही है.…जीत का असली मजा – फिल्म व टीवी अभिनेत्री कीर्ति चौधरी 26 दिसंबर को रिलीज होगी कीर्ति चौधरी की 30 एपिसोड की वेबसीरीज रफू मिस इंदौर मॉडलिंग कॉम्पिशन से शुरुआत हुई, इसके बाद मिस दीवा का खिताब भी जीता इंदौर। मुझे गर्व है, कि मैं इंदौर की बेटी हूं। […]

पुष्पा 2 की सफलता पर झूमीं रश्मिका मंदाना

पुष्पा 2 की सफलता पर झूमीं रश्मिका मंदाना Mumbai: इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अपनी हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2: द रूल की सफलता का आनंद ले रही हैं। फिल्म में उनके श्रीवल्ली के किरदार को दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिल रही है। इस बीच, रश्मिका […]