The country got its first fastest and cheapest train Namo Bharat

देश को मिली पहली सबसे तेज और सस्ती ट्रेन ‘नमो भारत’, प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झंडी

 

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश की पहली रैपिड रेल ‘नमो भारत’ को हरी झंडी दिखा रवाना किया। नमो भारत ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई के बीच कुल 17 किलोमीटर का सफर तय करेगी। ट्रेन का समय सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक का रखा गया है, जो समय के साथ आना-जाना करती रहेगी।
प्रधानमंत्री मोदी के ‘नमो भारत’ को हरी झंडी दिखाने के साथ ही यात्री शनिवार से ट्रेन में सफर कर सकेंगे। गौरतलब है कि इसे देश की पहली सबसे तेज और सस्ती ट्रेन का नाम दिया गया है। इस तरह यह ट्रेन अपने यात्रियों को ना सिर्फ कम समय में मंजिल तक पहुंचाएगी बल्कि इसके लिए उनसे किराया भी कम लिया जाएगा। इससे पहले बताया गया कि नमो भारत ट्रेन अपने आप में यात्रियों के लिए भी बेहद खास है। जहां तक स्पीड का सवाल है तो यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलाई जा सकती है। ट्रायल के समय ट्रेन की अधिकतम गति 146 किमी प्रति घंटा थी। नमो भारत ट्रेन बुलेट और मेट्रो ट्रेन जैसी ही नजर आती है। इसमें दरवाजे भी मेट्रो जैसे ही खुलते और बंद होते हैं। सीटें राजधानी ट्रेन जैसी लग्जरी हैं। यह 6 कोच के साथ चलाई जाएगी, जिसमें एक महिलाओं के लिए आरक्षित भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

बस्तर सहित पूरे भारत से नक्सलवाद 31 मार्च 2026 तक खत्म हो जायेगा: शाह

बस्तर सहित पूरे भारत से नक्सलवाद 31 मार्च 2026 तक खत्म हो जायेगा: शाह ० केन्द्रीय गृह अमित शाह ने बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह को संबोधित किया ० अगले 5 साल में बस्तर संभाग देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग बनेगा ० नक्सलवाद छोड़कर 700 से अधिक युवाओं का बस्तर ओलंपिक 2025 से जुड़ना […]

ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार

ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार -एक्टिविस्ट खोसरो अलिकोरदी की शोक सभा में शामिल होने गई थीं तेहरान । ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट नरगिस मोहम्मदी को गिरफ्तार किया गया है। नगरिस मशहद शहर में एक्टिविस्ट खोसरो अलिकोरदी की एक शोक सभा में शामिल होने गई […]