कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के लिए कई समितियों की घोषणा की
नई दिल्ली । कांग्रेस ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के लिए कई समितियों की घोषणा की, जिनमें 11 सदस्यीय राजनीतिक मामलों की समिति भी शामिल है, जिसका अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा को बनाया गया है। कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने एक आधिकारिक संचार में कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजनीतिक मामलों की समिति, प्रदेश चुनाव समिति, अभियान समिति, अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति, समन्वय समिति, घोषणापत्र समिति और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रचार एवं प्रकाशन समिति के गठन के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है। इसमें कहा गया कि 11 सदस्यीय राजनीतिक मामलों की समिति में कर्रा के अलावा सैफुद्दीन सोज, पीरजादा मोहम्मद सईद, गुलाम अहमद मीर और अन्य शामिल हैं। इसमें यह भी कहा गया कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी, इकाई प्रमुख अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष इस समिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य होंगे। पार्टी ने कहा कि प्रदेश चुनाव समिति में जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख विकार रसूल वानी इसके अध्यक्ष होंगे और कार्यकारी अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर, पीरजादा मोहम्मद सईद, तारा चंद, मुला राम और अन्य सदस्य होंगे। पार्टी ने कहा कि 21 सदस्यीय अभियान समिति का नेतृत्व इसके अध्यक्ष तारा चंद करेंगे, जबकि नौ सदस्यीय अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति का नेतृत्व जी.एन.मोंगा करेंगे। 13 सदस्यीय समन्वय समिति का नेतृत्व पीरजादा मोहम्मद सईद करेंगे। समन्वय समिति में पीसीसी अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष स्थायी आमंत्रित सदस्य होंगे। पार्टी ने यह भी कहा कि नौ सदस्यीय घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज होंगे जबकि 10 सदस्यीय प्रचार एवं प्रकाशन समिति के अध्यक्ष मुला राम होंगे।