Guru Pushya Nakshatra 2024: गुरु-पुष्य का महासंयोग, शुभ योग लंबे समय तक धन लाभ
Guru Pushya Nakshatra 2024: गुरु-पुष्य का महासंयोग, शुभ योग लंबे समय तक धन लाभ
UNN: 24 अक्टूबर, गुरुवार को पुष्य नक्षत्र रहेगा। गुरुवार को होने वाले पुष्य नक्षत्र इस योग में खरीदारी और नई शुरुआत करना शुभ माना जाता है। पुष्य नक्षत्र के देवता बृहस्पति और स्वामी शनि हैं. पुष्य नक्षत्र की राशि कर्क है. सभी नक्षत्रों में इसे सर्वाधिक शुभ नक्षत्र की संज्ञा दी गई है. इसमें किया गया कोई भी कार्य पुण्यदायी और तुरंत फल देने वाला होता है. यह नक्षत्र इतना शुभ है कि विवाह को छोड़कर बिना पंचांग देखे इस दिन किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत की जा सकती है. वार के साथ पुष्य नक्षत्र का संयोग होने से 24 अक्टूबर को गुरु पुष्य नक्षत्र रहेगा. दीपावली महापर्व के पहले पुष्य नक्षत्र में जो भी खरीदेंगे, वो अक्षय रहेगा यानी कभी खत्म नहीं होगा. ज्योतिषियों का मानना है कि इतने शुभ योग के प्रभाव से लंबे समय तक धन लाभ, सुख और समृद्धि मिलेगी। इस संयोग में सोना-चांदी, बर्तन, कपड़े, फर्नीचर, मशीनरी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, व्हीकल और प्रॉपर्टी की खरीदारी कर सकते हैं। रियल एस्टेट में किया निवेश भी लंबे समय तक फायदा देने वाला रहेगा। बिजनेस के बड़े सौदों के लिए भी यह दिन फायदेमंद रहेगा।
24 अक्टूबर का दिन अतिशुभ
इस दिन गृह प्रवेश, सोना, चांदी, हीरा, प्लेटिनम के आभूषण, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि खरीदने से परिवार में धन की वृद्धि होती है, स्थायी लाभ मिलता है, परिवार के सदस्यों की प्रगति होती है. शुभ काम, पूजा-पाठ और घर के उपयोगी सामान के साथ रियल एस्टेट में निवेश, भी श्रेष्ठ है. यदि आपको किसी संपत्ति का पंजीकरण कराना है या कोई भूमि संबंधित लेनदेन करना है, खास तौर पर जमीन, फ्लैट या संपत्ति के लिए तो पुष्य नक्षत्र सर्वश्रेष्ठ है.