Madhya Pradesh – Indore – होटल “द पार्क” (The Park Indore) मध्यप्रदेश की वित्तीय राजधानी में विस्तार

 

एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड ने “द पार्क इंदौर” की लॉन्चिंग के साथ मध्य भारत में किया अपने कदमों का विस्तार

इंदौर । एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड अपनी नई होटल “द पार्क” इंदौर के साथ मध्यप्रदेश की फाइनेंशियल कैपिटल (वित्तीय राजधानी) में अपना विस्तार कर रहा हैं। द पार्क, इंदौर – जो कि आधुनिकता, विशिष्टता से भरपूर लेकिन विस्तृत और भव्य प्रांगण से सजा यह होटल बिजनेस और भ्रमण दोनों ही तरह के लिए यात्रा करने वाले अतिथियों के लिए लक्ज़री और आराम के अनुभव को एकदम सही अर्थों में परिभाषित करने वाला स्थान है। इंदौर के भव्य क्षेत्रों में से एक स्कीम नंबर 134 पर बसा और देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित 99 कमरों का यह होटल मन को एकदम तरोताजा करने वाले कंटेम्परेरी डिजाइन्स से सुसज्जित है। यह होटल अतिथियों के भोजन, रहने, काम करने और अपनी खास खुशियों को सेलिब्रेट करने के लिए एक बेहतरीन, आनंददायक और रोमांचक और शानदार मंच प्रदान करता है। द पार्क, शहर में पहली बार अपने अग्रणी ब्रांड्स ऑरा, एक्वा, समप्लेस एल्स और फ्लरीज़ को लेकर आ रहे हैं। ऑरा: स्पा और वेल बीइंग के विचार के साथ बनाई गई ये सुविधा ताजे स्थानीय इंग्रेडिएंट्स का उपयोग करते हुए हाई क्वालिटी (उच्च गुणवत्ता) वाला स्वदेशी स्पा उपचार प्रदान करती है, साथ ही पारंपरिक आयुर्वेदिक उपचार की सेवाएं भी देती है।
एक अनूठे डाइनिंग अनुभव के साथ यहाँ आप स्वादिष्ट और फ्लेवर्स से भरपूर भोजन का आनंद ले सकते हैं। यहाँ मौजूद ग्लोबल गोरमे फ्लेवर्स से लेकर शहर का सबसे लंबे बुफे, एकदम नया ऑल डे डाइनिंग रेस्टोरेंट “एपिसेंटर” मिलकर आपके लिए लिए पेश करते हैं एक्ज़ोटिक और खुश कर देने वाला भोजन अनुभव। अतिथि यहाँ खुशनुमा ढलती शामों का आनंद ले सकते हैं, निश्चिन्त होकर अपनी बातों की महफ़िल जमा सकते हैं और इसके साथ ही ग्लैमर से भरपूर पूलसाइड डाइनिंग व लाइव म्यूजिक से सजे “एक्वा” में बेफिक्र होकर एक खुशियों भरी शाम बिता सकते हैं। इस जगह पर बने प्राइवेट कबानाज़ से आप दोनों तरफ के शानदार नजारों का भी मजा ले सकते हैं।
होटल में म्यूजिक का “मक्का”/ दिल माने जाने वाले “समप्लेस एल्स” पर आप मधुर धुनों और पैरों को थिरकने पर मजबूर करने वाले संगीत का आनंद लेते हैं । यहाँ इसके साथ ही क्लासिक रॉक से लेकर EDM और रेयर माल्ट से लेकर रचनात्मकता के साथ बनाये गए कॉकटेल्स आपके समय को और आनंददायक बना देते हैं। यह पहली बार है जब द पार्क, कोल्कता वे अलावा किसी शहर में सम प्लेस एल्स को लेकर आ रहा है और वो शहर है आपका अपना इंदौर। होटल इस बात को सुनिश्चित करता है कि आप इसके सदाबहार आइकॉनिक “पटिसरीज़” (पेस्ट्रीज) का स्वाद लेने से वंचित न रहें। इसलिए आपके लिए यहाँ मौजूद है फ्लरीज़ जो मीठे के शौक़ीन लोगों के लिए ख़ास ट्रीट है। यहाँ के डिज़र्ट्स को आप न नहीं कह पाएंगे।
देबजीत बैनर्जी, जनरल मैनेजर, द पार्क, इंदौर के अनुसार-“द पार्क, इंदौर का इंदौर में आगाज़ करते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है। हम अपने अतिथियों का स्वागत करने और उन्हें एक अद्भुत और नया अनुभव देने के लिए तैयार हैं। 2022 में कदम रखने के साथ ही एक निराशा भरे साल के बाद अब हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री (होटल उद्योग) के फिर से अपने कदमों पर खड़ा होने के दौर में, हम अपने अतिथियों को एक ख़ुशी और संतुष्टि से भरपूर स्थान उपलब्ध करवाने को लेकर रोमांचित हैं। यह होटल अपनी विशिष्ट सेवाओं के साथ ख़ास अनुभव देने और अतिथियों के लिए इस होटल को हमेशा की पसंद बनाने देने का वादा करता है।”
विजय दीवान, मैनेजिंग डायरेक्टर, एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड ने इस अवसर पर कहा-“मध्य भारत के सबसे बड़े महानगर और साथ ही स्मार्ट सिटी में द पार्क को लांच करते हुए हम बेहद प्रसन्न हैं। हम अपने सबसे जीवंत बार और हैप्पनिंग नाइटक्लब्स को इंदौर में लेकर आ रहे हैं। इसमें हमारे चार प्रमुख और अवॉर्ड विनिंग ब्रांड्स- ऑरा, एक्वा, समप्लेस एल्स और फ्लरीज़ शामिल हैं। हम यहाँ अपने कदमों का विस्तार करते हुए बहुत उत्साहित महसूस कर रहे हैं। हम भविष्य में मध्य भारत क्षेत्र में और कई ओपनिंग्स और निरन्तर वृद्धि की ऒर देख रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

राजस्थान: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफ़िले की गाड़ी पलटी, सात पुलिसकर्मी घायल

राजस्थान: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफ़िले की गाड़ी पलटी, सात पुलिसकर्मी घायल UNN: पाली जिले के बाली में रविवार को एक हादसा हुआ, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस की बोलेरो गाड़ी पलट गई। हादसा बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हुआ। इस हादसे में 7 पुलिसकर्मी घायल हो […]

दिल्ली शराब घोटाला- केजरीवाल के खिलाफ केस चलेगा

दिल्ली शराब घोटाला- केजरीवाल के खिलाफ केस चलेगा:LG ने ED को मंजूरी दी; AAP बोली- अगर इजाजत मिल गई है तो कॉपी दिखाओ UNN: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दे दी। ED ने 5 दिसंबर को […]