The Tribe Sheen Miss and Mrs India 2024 : द ट्राइब शीन मिस एंड मिसेज इंडिया पेजेंट-2024
The Tribe Sheen Miss and Mrs India 2024 : द ट्राइब शीन मिस एंड मिसेज इंडिया पेजेंट-2024
Madhya Pradesh: इंदौर में 15, 16 और 17 नवम्बर को होगा आयोजन – वर्चुअल ऑडिशन हुए शुरू
इंदौर : महिलाओं का हौसला बढ़ाने और उन्हें मंच देने के लिए इंदौर में नवंबर में ‘द ट्राइब शीन मिस एंड मिसेज इंडिया पेजेंट-2024’ का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता के ऑडिशन वर्चुअली शुरू हो चुके हैं। पहले राउंड में सेलेक्ट होने वाली महिलाओं को डेढ़ महीने विभिन्न तरह की वर्चुअल ट्रेनिंग (ऑनलाइन ट्रेनिंग) देकर ग्रूम किया जाएगा। वहीं, कई तरह के मॉडलिंग असाइनमेंट भी प्रतिभागियों के लिए खुले होंगे।
आयोजक ‘वर्ड डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड’ ‘द ट्राइब शीन मिस एंड मिसेज इंडिया पेजेंट-2024’ का आयोजन 15, 16 और 17 नवंबर को इंदौर में करेगी। प्रतियोगिता के लिए पहले चरण के ऑडिशन वर्चुअली शुरू किए जा चुके हैं। वहीं, देश के प्रमुख 9 बड़े शहरों में इसी महीने फिजिकल ऑडिशन भी लिए जाएंगे। पहले चरण में ऑडिशन के बाद सिलेक्ट हुई प्रतिभागियों को डेढ़ महीने रैंप वॉक से लेकर मेकओवर, डाइनिंग एटिकेट्स, ड्रेसिंग एटिकेट्स, योग और फिटनेस वर्कशाप, फोटोशूट, भाषा फिनिशिंग की ऑनलाइन ग्रूमिंग वर्कशॉप दी जाएगी। प्रतियोगिता से दो दिन पहले स्पॉट पर भी ग्रूमिंग सेशन होंगे, जिसे ‘लैक्मे फैशन वीक’ के ट्रेनर्स लेंगे। आयोजक ने बताया कि यह एक ऐसा मंच होगा, जहां प्रतिभागियों को अपने वजन, ऊंचाई, रंग या भाषा से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यहां प्रतिभागियों को उनकी बुद्धि से परखा जाएगा, जो भी टाइटल विजेता होगी, उसे ऑस्कर जीती अभिनेत्री ताज पहनाएगी। विजेताओं को एक लाख तक के पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतियोगिता को राष्ट्रीय स्तर के चैनल पर लाइव प्रसारित भी किया जाएगा। फिल्म मेकिंग एजेंसी और एड एजेंसी भी इस प्रतियोगिता में शिरकत करेंगी, ताकि प्रतिभागियों को इसी मंच से मौके मिल सके।
वर्ड डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड की संस्थापक और पेजेंट की आयोजक विनीता राज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हमने एक नया राउंड भी रखा है, जो कि ‘ट्राइबल कॉस्ट्यूम राउंड’ होगा, जिस राज्य की प्रतिभागी इस राउंड तक पहुंचेगी, उसे उस राज्य के किसी एक ट्राइब के पारंपरिक पहनावे को रैंप पर प्रेजेंट करना होगा। वहीं, उसे ट्राइब के बारे में पूरी जानकारी भी रखना होगी, क्योंकि जजेस के सवालों के सही जवाब के बाद ही वह इस राउंड को पार कर पाएंगे। अक्सर यह देखने में आया है कि प्रतिभागी कई बार स्विमिंग कॉस्टयूम राउंड के डर से इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेती, इसलिए हमने उस राउंड को इससे रिप्लेस किया है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु इच्छुक प्रतिभागी पर रजिस्टर कर ऑनलाइन ऑडिशन दे सकते हैं। इस प्रतियोगिता को वर्ड डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड पावर कर रहा www.tribesheen.com है, जो विश्व की पहली ऐसी लोकलाइजेशन कंपनी है, जो केवल महिलाओं को रोजगार देने का काम करती है।