There is a rift in the relationship between Ranveer Singh Deepika

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के रिश्ते में आई दरार?

 

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के रिश्ते में आई दरार?

पिता बनने से पहले ही एक्टर ने हटाई शादी की तस्वीरें

Mumbai: बॉलीवुड कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने करीब 1 महीने पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. दोनों जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. इसी बीच दोनों की शादी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. लोगों ने सोशल मीडिया पर यहां तक कहना शुरू कर दिया है कि दोनों की शादी अब खतरे में पड़ते दिखाई दे रही है. इसके पीछे की वजह भी काफी धांसू है. दरअसल रणवीर सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम से शादी की तस्वीरें डिलीट कर दी हैं. इन तस्वीरों के डिलीट होते ही फैन्स ने दोनों की शादी पर संकट का अंदाजा लगाया है. सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की चर्चा जोर पकड़ रही है. फैन्स भी तस्वीरें डिलीट होने का दूसरा कोई ठोस कारण अभी तक नहीं जान पाये हैं.फैन्स ने अंदाजा लगाया है कि रणवीर सिंह और दीपिका का रिश्ता खटास में पड़ गया है. हालांकि बॉलीवुड के इस सुपरस्टार कपल ने इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन तस्वीरें हटाने के बाद फैन्स ने सवालों की झड़ी लगा दी है. रणवीर सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम से शादी की खूबसूरत तस्वीरें हटा दी हैं. अब रणवीर सिंह ने 2023 की जनवरी के बाद के पोस्ट अभी भी हैं. इसके पहले के सारे पोस्ट रणवीर सिंह ने हटा दिए हैं. बता दें कि साल 2018 के नवंबर महीने की 14 तारीख को इटली में दोनों ने धूमधाम से शादी की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated