मध्य प्रदेश में हुआ भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, बाइक को टक्कर मार कर पलट गया ट्रक..

 

मध्य प्रदेश में हुआ भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, बाइक को टक्कर मार कर पलट गया ट्रक..

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मौके से ट्रक चालक भाग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर बिखरे शवों को व्यवस्थित किया। यह पूरा मामला हिंडोरिया थाना क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना ताज की पुलिया के पास की है। दो बाइकों की ट्रक से भिड़ंत हो गई थी जिसके बाद ट्रक पलट गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि बाइक के भी चीथड़े उड़ गए। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की पहचान में पुलिस जुट गई है। बताया जा रहा है की बाइक सवार तीन लोग हिंडोरिया की तरफ जा रहे थे और गिट्टी से भरा हुआ ट्रक पटेरा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान दोनों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। ट्रक चालक घटना के बाद तुरंत फरार हो गया और ट्रक पुलिया से नीचे खाई में पलट गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

PM नरेंद्र मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित

पीएम नरेंद्र मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित, कहा-यह भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक रिश्तों का सम्मान नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय मॉरीशस यात्रा पर गए हुए हैं। मॉरीशस पहुंचने पर जहां एक ओर पीएम का बहुत ही जबर्दस्त स्वागत किया गया वहीं मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने मोदी को उनके […]

रेलवे संशोधन बिल पास, अब जीएम को मिला एक हजार करोड़ के प्रोजेक्‍ट स्‍वीकृत करने का अधिकार

रेलवे संशोधन बिल पास, अब जीएम को मिला एक हजार करोड़ के प्रोजेक्‍ट स्‍वीकृत करने का अधिकार नई दिल्‍ली । रेलवे संशोधन अधिनियम 2025 बिल पास हो गया है। यह बिल यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने में मददगार होगा। वहीं, हादसों को रोकने के लिए कचव 4.0 तकनीक के इस्‍तेमाल का काम तेजी से किया जा […]