REVIEW: टाइगर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की HEROPANTI 2

 

फिल्म: हीरोपंती
एक्टर: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui), तारा सुतारिया (Tara Sutaria), अमृता सिंह (Amrita Singh), जाकिर हुसैन (Zakir Hussain)
डायरेक्टर: अहमद खान (Ahmad khan)
कहानी
फिल्म में जादूगर लैला (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) और बबलू (टाइगर श्रॉफ) नाम के दो हैकर होते हैं। लेकिन दोनों में काफी अंतर है। एक तरफ जहां लैला खतरनाक हैकर है, जो वित्तीय वर्ष (Financial Year) की क्लोजिंग पर इंडिया के टैक्स के सारे पैसे हैक करने की फिराक में होता है। वहीं दूसरी तरफ बबलू (टाइगर श्रॉफ) हैकिंग से पैसे कमाना चाहता है। ऐसे में बबलू को एक सरकारी मिशन दिया जाता है जिसमें उसे लैला की पोल खोलने के लिए रखा गया है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब बबलू को लैला की बहन इनाया (तारा सुतारिया) से प्यार हो जाता है। साथ ही वो हैकिंग जैसे गलत काम में लैला का साथ भी देने लगता है। इसी बीच बबलू का जमीर तब जागता है, जब वो अमृता सिंह से मिलता है, जो उसके द्वारा की गई ठगी का शिकार होती है। लैला को इस बात का पता चलते ही वो अमृता को मारने की कोशिश करता है, उसी के बाद बबलू अपनी इस मुंह बोली मां को बचाने और अपराधियों को जेल भेजने की कसम खाता है। अब वह अमृता को बचा पाता है या नहीं ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

फिल्म समीक्षा: कमजोर कहानी पुष्पा 2 : द रूल

  फिल्म समीक्षा: कमजोर कहानी पुष्पा 2 : द रूल Mumbai: सुकुमार की डायरेक्टेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 अक्टूबर को रिलीज हुई। 3 घंटे 20 मिनट की ये फिल्म आपको एंटरटेन करेगी। जब 2021 में ‘पुष्पा: द राइज’ आई थी तो उसका क्रेज भयंकर देखने को मिला था। कहानी, एक्शन से लेकर उसके […]

दर्शकों के दिलों पर छाई ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ को खूब मिल रहा प्यार

  Mumbai: यजुर मारवाह, रामेन्द्र चक्रवर्ती, अर्शिन मेहता स्टारर फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ सिनेमाघरों में 30 अगस्त को रिलीज हुई है। फिल्म को एक ओर जहां अधिकतर क्रिटिक्स से चार स्टार्स मिले हैं, तो वहीं दर्शकों के दिलों तक भी ये फिल्म पहुंच गई है। फिल्म के डायरेक्टर संजोग मिश्रा हैं और फिल्म […]