REVIEW: टाइगर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की HEROPANTI 2

 

फिल्म: हीरोपंती
एक्टर: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui), तारा सुतारिया (Tara Sutaria), अमृता सिंह (Amrita Singh), जाकिर हुसैन (Zakir Hussain)
डायरेक्टर: अहमद खान (Ahmad khan)
कहानी
फिल्म में जादूगर लैला (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) और बबलू (टाइगर श्रॉफ) नाम के दो हैकर होते हैं। लेकिन दोनों में काफी अंतर है। एक तरफ जहां लैला खतरनाक हैकर है, जो वित्तीय वर्ष (Financial Year) की क्लोजिंग पर इंडिया के टैक्स के सारे पैसे हैक करने की फिराक में होता है। वहीं दूसरी तरफ बबलू (टाइगर श्रॉफ) हैकिंग से पैसे कमाना चाहता है। ऐसे में बबलू को एक सरकारी मिशन दिया जाता है जिसमें उसे लैला की पोल खोलने के लिए रखा गया है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब बबलू को लैला की बहन इनाया (तारा सुतारिया) से प्यार हो जाता है। साथ ही वो हैकिंग जैसे गलत काम में लैला का साथ भी देने लगता है। इसी बीच बबलू का जमीर तब जागता है, जब वो अमृता सिंह से मिलता है, जो उसके द्वारा की गई ठगी का शिकार होती है। लैला को इस बात का पता चलते ही वो अमृता को मारने की कोशिश करता है, उसी के बाद बबलू अपनी इस मुंह बोली मां को बचाने और अपराधियों को जेल भेजने की कसम खाता है। अब वह अमृता को बचा पाता है या नहीं ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

ZARA HATKE ZARA BACHKE DAY 1:पहले दिन 5.75 करोड़ की कमाई की

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱  Mumbai: बॉक्स ऑफिस काफी अप्रत्याशित हो सकता है और एक बदलाव के लिए, यह शुक्रवार एक सुखद आश्चर्य साबित हुआ है। विक्की कौशल और सारा अली खान अभिनीत ज़रा हटके ज़रा बचके ने उम्मीदों से परे ओपनिंग की। इसने पहले दिन 5.75 करोड़ की कमाई की, जो महामारी के […]

Custody Box Office : ओपनिंग डे पर ‘कस्टडी’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱  Mumbai: नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) की फिल्म ‘कस्टडी’ बीते दिन यानी शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। सभी को इस फिल्म का बहुत बेसब्री से इंतजार था और अब फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन किया है, इसके आकंड़े भी आ गए है। अपनी रिलीज के पहले दिन […]