Movie Review – तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी -Tu Meri Main Tera
Movie Review – तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी -Tu Meri Main Tera
रोमांटिक कॉमेडी और परिवार संबंधों की गहराई को दर्शाती है , तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी
कलाकार – कार्तिक आर्यन , अनन्या पांडे , जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता
लेखक – करण श्रीकांत शर्मा
निर्देशक – समीर विद्वांस
निर्माता- करण जौहर , अदार पूनावाला , अपूर्व मेहता , शरीन मंत्री केडिया , किशोर अरोड़ा और और भूमि तेवारी
रेटिंग – 2.5/5
कहानी..
UNN@ वर्षा पारीख : ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ एक ऐसी रोमांटिक ड्रामा फिल्म है । फिल्म की कहानी घूमती है रे (कार्तिक आर्यन) और रूमी (अनन्या पांडे) के इर्द-गिर्द. रे एक बिंदास, ‘लिव इन द मोमेंट’ टाइप का लड़का है, जिसे उसकी मां (नीना गुप्ता) ने बड़े लाड़-प्यार से ‘मम्माज़ बॉय’ बनाकर रखा है. वहीं रूमी एक ऐसी लड़की है जो प्यार करना तो जानती है, लेकिन उसकी जड़ें अपने परिवार और खासकर अपने पिता (जैकी श्रॉफ) से बहुत गहराई से जुड़ी हैं.दोनों की मुलाकात होती है, प्यार परवान चढ़ता है और फिर आता है वो मोड़, जो हर बॉलीवुड लव स्टोरी का हिस्सा होता है. लेकिन यहां ट्विस्ट थोड़ा इमोशनल है. जब बात करियर, विदेश जाने और अकेले माता-पिता को छोड़ने की आती है, तो ये रिश्ता एक ऐसी चुनौती के सामने खड़ा हो जाता है जहां दिल और दिमाग की जंग शुरू होती है. क्या रे का ‘आई लव यू’ उनके बिखरते रिश्तों को बचा पाएगा? क्या ‘सात समंदर पार’ वाली ये लव स्टोरी अपनी मंजिल तक पहुंच पाएगी? ये जानने के लिए आपको थिएटर जाकर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ देखनी होगी.
