भारत-नेपाल सीमा से दो चीनी नागरिक गिरफ्तार
भारत-नेपाल सीमा से दो चीनी नागरिक गिरफ्तार
सिद्धार्थनगर । यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के भारत-नेपाल सीमा के ककरहवा बॉर्डर से बिना वैध कागजात के भारत से नेपाल में घुसे दो चीनी नागरिक को नेपाली पुलिस व सशस्त्र बल ने गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान चीनी नागरिक 32 वर्षीय लिगोआँगूई और 35 वर्षीय एक्सटीएओ को नेपाली पुलिस ने भारत से नेपाल सीमा में प्रवेश करते हुए पकड़ा है। उनके पास से चीनी पासपोर्ट, दो लैपटॉप, विभिन्न कंपनियों के छह मोबाइल और 14750 रुपए भारतीय मुद्रा बरामद हुआ। जानकारी के मुताबिक नेपाल जिले के कपिलवस्तु के वार्ड नंबर 5 शुद्धोधन गांव के पास नेपाल पुलिस और वहां की सशस्त्र बल ने इन चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि सिद्धार्थनगर जिले के ककरहवा निवासी 23 वर्षीय अरबाज शेख ने उन्हें भारत से नेपाल ले जाने में मदद कर रहा था। चीनी नागरिकों के साथ अरबाज शेख को नेपाल पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस आगे की जांच के लिए उन व्यक्तियों को बरामद सामान के साथ घटना की जानकारी आप्रवासन कार्यालय बेलहिया रूपनदेही को भेज दी गई है।