Union Minister Shah announced in Araria that this time the people

अररिया में केंद्रीय मंत्री शाह का ऐलान…..इस बार बिहारवासियों को चार दीवाली मनानी

अररिया में केंद्रीय मंत्री शाह का ऐलान…..इस बार बिहारवासियों को चार दीवाली मनानी

चुन-चुनकर, एक-एक घुसपैठिए को देश से बाहर किया जाएगा

अररिया । बिहार विधानसभा चुनाव में तारीखों के ऐलान के पहले प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी ताक़त चुनाव में झोंक दे रही है। शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार के अररिया दौरे के दौरान चुनावी अभियान का आगाज किया। अररिया में जनसभा को संबोधित कर उन्होंने बिहार के चुनाव को लेकर इस बार चार दीपावली मनाने का संदेश दिया है।
केंद्रीय मंत्री शाह ने जनसभा में ‘जय श्रीराम’ के नारे लगवाकर कहा कि बीजेपी चुन-चुन कर एक-एक घुसपैठिया को देश से बाहर करेगी। केंद्रीय गृहमंत्री ने लालू प्रसाद के जंगलराज की आलोचना करते हुए कहा कि जब वे सत्ता में थे, तब राम मंदिर के निर्माण में देरी की गई। मोदी सरकार ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाया, जल्द ही वहां ध्वजा भी लगेगी। 550 साल से रामलला तम्बू में थे।
केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि इस बार दीपावली में जो भी चीज खरीदें, हम लोग को सुनिश्चित करना चाहिए कि वह स्वदेशी सामना हो। इस बार बिहारवासियों को चार दीवाली मनानी है। उन्होंने चार दीवाली के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि पहली दीवाली जब प्रभु श्रीराम अयोध्या लौटे थे। दूसरी दीपावली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल 75 लाख जीविका दीदियों के खाते में 10,000 रुपये भेज दिए। तीसरी दीवाली जीएसटी में 395 से ज्यादा चीजों के दाम कम या शून्य कर दिए गए है। चौथी दीवाली बिहार चुनाव में एनडीए-बीजेपी की सरकार 160 से ज्यादा सीटों के साथ बनने के बाद होगी।
शाह ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला कर कहा कि ये दोनों घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं, जबकि बीजेपी घुसपैठियों को देश से बाहर निकालना चाहती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा से चुनाव आयोग की मतदाता सूची से घुसपैठियों के नाम कट रहे हैं। शाह ने कहा, राहुल गांधी कान खोलकर सुन लें, बिहार हो या देश का कोई भी कोना, बीजेपी का संकल्प है कि चुन-चुनकर एक-एक घुसपैठिए को देश से बाहर किया जाएगा।
इस मौके पर शाह ने मोदी सरकार की कई उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाना, तीन तलाक समाप्त करना, सीएए से हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता देना, और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मोदी सरकार की बड़ी सफलताएं हैं।
उन्होंने विकास के आंकड़े देकर कहा कि सोनिया-मनमोहन सरकार ने 10 साल में बिहार को सिर्फ 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपए दिए थे, जबकि मोदी सरकार ने 2014 से 2025 तक 16 लाख करोड़ रुपए बिहार को दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर से चौथे नंबर पर पहुंचाया है और देश को सुरक्षित भी बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर को दी विकास की अनेक सौगातें

Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर को दी विकास की अनेक सौगातें भूमिगत होगा मेट्रो का प्रमुख हिस्सा-राज्य सरकार देगी 800–900 करोड़ रुपए इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में रविवार को ब्रिलियेंट कन्वेशन सेंटर में इंदौर के विकास को नई गति देने के लिये महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री […]

Madhya Pradesh : इंदौर विकास कार्यों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की समीक्षा

Madhya Pradesh : इंदौर विकास कार्यों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की समीक्षा मेट्रोपॉलिटन सिटी, ट्रैफिक सुधार और बड़े शहरी प्रोजेक्ट्स पर समीक्षा बैठक मेट्रो रूट अंडरग्राउंड ही रहेगा, नाइट लाइफ पॉलिसी के तहत महिलाओं की सुरक्षा पर जोर इंदौर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को इंदौर में शहर के प्रमुख विकास कार्यों को लेकर […]