US – Silicon Valley : ‘गोल्डन गर्ल Dr. Ranu Sinha’ का धमाकेदार जन्मदिन Party – See Photos

 

UNN@California : सिलिकॉन वैली, बे ऐरिया GlamR की सीईओ, ‘गोल्डन गर्ल Dr. Ranu Sinha’ का धमाकेदार जन्मदिन समारोह और उनके द्वारा निर्देशित बॉर्डर (Border) म्यूज़िक रिलीज़ ने मचाई धूम। इस भड़कीले समारोह को उनकी GlamR कम्पनी के टीम ने बहुत उत्साह के साथ दिन्हा पूलसाइड रेस्तराँ में नाच गाने के साथ मनाया। अपने गोल्डन गर्ल इमेंज को बरकरार रखते हुए, डॉक्टर रानू ने चमकदार गोल्डन ड्रेस पहने थें। इस उत्सव का आयोजन Amazing Lash, El Paseo Saratoga, CA की प्रेसिडेंट Angeline Stafford और उनके पति Michael Stafford ने किया था।
इस उत्सव में चार चाँद लगाने के लिए, बे ऐरिया के वरिष्ठ और बहुचर्चित लोग उपस्थित थें। चलिए उनका परिचय देते हैं। मुख्य अतिथि – Alka Bhatnagar (यू पी रत्ना अवॉर्डी, ग्लोबल कल्चरल ऐम्बैसडर) और उनके Arun Bhatnagar (कैलिफ़ॉर्न्या ऊँचपद एंजिनीयर) ने महफ़िल की काफ़ी शोभा बढ़ाई। अन्य बहुचर्चित लोग, जिनमें पुरुषों के वर्ग में थें – हॉलीवुड प्रडूसर Alan Vuong, नेपलिज़ हस्ती और व्यवसायी Prakash Thapa, वर्ल्ड हिंदू फ़ाउंडेशन के संस्थापक और उच्च व्यवसायी Ary Sarkar और उच्च बाइओटेक एंजिनीयर Shaam Singh।
जानीमानी महिला हस्तियों के वर्ग में थीं- Shivani Sharma (टेक प्रफ़ेशनल), Payal Sehgal (सीईओ Subway Redwood City CA), Rajvinder Kaur (सह संस्थापक Inventus Law Firm), Kulwant Sahota (बे ऐरिया रीयाल्टर), Aysia Lembkey (हॉलीवुड मॉडल) और Ruchi Sinha (GlamR डिजिटल मीडिया मार्केटिंग)। सब ने पार्टी के महफ़िल को रंगीला कर दिया।
बॉर्डर म्यूज़िक रिलीज़ पर गोल्डन गर्ल Dr. Ranu Sinha को बहुत बधाई और साथ में बॉलीवुड के प्रख्यात गायक और अभिनेता Indeep Bakshi, Centigrade Media के Sahil Kapoor, बॉर्डर म्यूज़िक के कार्यकारी निर्माता और बे ऐरिया के प्रसिद्ध व्यवसायी Kay Walia, उनके बेटे Harry Walia, क्रीएटिव निर्देशक Rave Marwah को बहुत बधाई। ज़ी म्यूज़िक (Zee Music) बैनर का बॉर्डर अल्बम कामयाबी की शिखर चूम रहा है। आप सभी ज़रूर सुने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Anant Chaturdashi Celebration Indore 2024 : इंदौर में परंपरागत रूप से निकलने वाली झिलमिलाती झांकियों का कारवां

  Anant Chaturdashi Celebration Indore 2024 : इंदौर में परंपरागत रूप से निकलने वाली झिलमिलाती झांकियों का कारवां इंदौर – इंदौर का प्रसिद्ध गणेश विसर्जन चल समारोह शुरू हो गया है. चल समारोह का ये 101 वां साल है. चल समारोह में आकर्षक झांकियों के साथ अखाड़ों के करतब भी . सबसे पहले खजराना गणेश […]